रायपुर

म्यूल बैंक अकाउंट खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम लेने के आरोप में तीन बैंक कर्मी गिरफ्तार
24-Aug-2025 5:58 PM
म्यूल बैंक अकाउंट खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम लेने के आरोप में तीन बैंक कर्मी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कल म्यूल बैंक अकाउंट खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करने के आरोप में तीन बैंक कर्मियों को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने का भी आरोप है।

थाना टिकरापारा,  सिविल लाइन और  गुढियारी में दर्ज तीन मामलों में चल रही जांच के दौरान इन्हें  गिरफ्तार किया गया है।  पूर्व में  गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से कनेक्ट होने पर एक्सिस बैंक अधिकारी अभिनव सिंह, इंडियन ओवरसीज बैंक अधिकारी प्रवीण वर्मा, रत्नाकर बैंक अधिकारी प्रीतेश शुक्ला को गिरफ्तार किया गया। इन्हें बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है। तीनों को  न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

बैंक कर्मियों का प्रदर्शन

इस गिरफ्तारी के विरोध में आज रायपुर स्थित इंडियन ओवरसीज़ बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष 200 बैंककर्मी अपने परिजनों ने प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठन के द्रोहित शिवहरे, आल इंडिया बैंक अधिकारी महासंघ के राज्य सचिव वाई गोपाल कृष्णा ने कहा कि लगातार हो रही गिरफ्तारियों और पुलिस की चेतावनियों ने पूरे बैंकिंग समुदाय को गहरे भय और असुरक्षा  में डाल दिया है । सभी बैंक अधिकारी बैंक की निर्धारित नीतियों और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए ही खाते खोलते हैं। यदि केवल खाते खोलने की प्रक्रिया को आधार बनाकर निर्दोष अधिकारियों को दोषी ठहराया जाएगा तो भविष्य में अधिकारी खाते खोलने से हिचकिचाएँगे। इससे केंद्र सरकार की वित्तीय समावेशन योजना गंभीर रूप से प्रभावित होगी। कॉमरेड गोपाल कृष्णा ने स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी की संलिप्तता यदि ठोस प्रमाणों के साथ सिद्ध होती है तो उसका समर्थन नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट