‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं की विशेष सहभागिता रही। मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास रहा। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लाईन लग गई थी। मतदाताओं ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदान किया। महिलाओं ने मतदान के लिए विशेष रूझान दिखाया। वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। महिलाओं, युवाओं, बुजुर्ग, दिव्यांगजन उत्साहपूर्वक मतदान किया। सेल्फी जोन में फोटो खिंचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय से शाम 5 बजे तक प्राप्त अनन्तिम आकड़ों के अनुसार जिले के सभी 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 75.82 रहा। जिसमें 76.77 प्रतिशत पुरूष, 74.93 प्रतिशत महिला एवं 60 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। मतगणना 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के सफलतापूर्वक संपन्न कराने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने, सुगम मतदान सुनिश्चित करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने तथा निर्वाचन को उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत 5, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ अंतर्गत 3 तथा नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया एवं लालबहादुर नगर अंतर्गत 1-1 आदर्श मतदान केन्द्र कुल 11 आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के 5 नगरीय निकायों अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव के 51 वार्डों में 155 मतदान केन्द्रों, नगर पालिका परिषद् डोंगरगढ़ के 24 वार्डों में 35 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत डोंगरगांव के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत छुरिया के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों, नगर पंचायत लालबहादुर नगर के 15 वार्डों में 15 मतदान केन्द्रों कुल 120 वार्डों में 235 मतदान केन्द्र बनाया गया था। नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए निर्वाचन हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के 1 पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए निर्वाचन संपन्न हुआ।
मतदान करने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन
नगर पंचायत डोंगरगांव के कर्मचारी केजन साहू के पुत्र दुष्यंत साहू व पुत्री डाली साहू द्वारा विवाह के लिए हल्दी की रस्म को पूरा करते सीधे मतदान केन्द्र वार्ड क्रमांक 6-सेवताटोला डोंगरगांव पहुंचकर मतदान किया।
बुजुर्गों ने किया वोट
85 वर्षीय मैनुबाई ने सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट माध्यम विद्यालय नगर पालिका निगम राजनांदगांव में अपने नाती रोशन के साथ पहुंची थी। उन्होंने मतदान कर अपनी खुशी जाहिर की। जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान 11 फरवरी को किया गया। मतदान केन्द्रों में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें लग गई। जिले के नगरीय निकायों के मतदाताओं के लिए कई आदर्श मतदान बनाए गए हैं। जिनमें विशेष व्यवस्थाएं भी किए गए। गोलबाजार राजनांदगांव की 85 वर्षीय बुजुर्ग मैनुबाई ने मतदान केन्द्र म्युनिसिपल स्कूल में अपने नाती रोशन नागवंशी के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मैनुबाई ने बताया कि वे प्रत्येक निर्वाचनों के समय अपना वोट अवश्य देती है। उन्हें खुशी है कि लोकतंत्र के निर्माण में वह भी अपना मनपसंद का जनप्रतिनिधि चुनती है। बजरंगपुर नवागांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति 80 वर्षीय प्रेमलाल वर्मा और उनकी पत्नी 74 वर्षीय गौरीबाई वर्मा ने मोतीपुर स्कूल स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 4 में पहुंचकर अपना मतदान कर मताधिकार का प्रयोग किया। बुजुर्ग 83 वर्षीय बेनीमाधव श्रीवास्तव ने अपने बेटे के सहारे दिग्विजय कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। आदर्श मतदान केन्द्र शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र में राजीव नगर की 65 वर्षीय कुमारीबाई ने अपना मतदान कर सेल्फी बूथ में सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की। इसी तरह बुजुर्ग 80 वर्षीय सोनियाबाई, 78 वर्षीय हठियारिनबाई, 77 वर्षीय सुदारसाबाई और 70 वर्षीय सुरूजबाई ने नवागांव स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में अपना मतदान कर अपना-अपना सेल्फी लेकर मतदान के प्रति उत्साह दिखाया।
कलेक्टर ने किया मतदान
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शासकीय कमलादेवी कन्या महाविद्यालय दक्षिण भाग मतदान केन्द्र क्रमांक 129 पहुंचकर लोकतंत्र के उत्सव में अपना मतदान कर सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र में मतदाताओं के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान किया। कलेक्टर ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एसपी ने पत्नी के साथ किया मतदान
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ शासकीय कमलादेवी कन्या महाविद्यालय दक्षिण भाग मतदान केन्द्र क्रमांक 129 पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने अपनी पत्नी के साथ मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेश दिया।