राजनांदगांव
राजनांदगांव, 24 मई। सुशासन तिहार के उपलक्ष्य में गुरुवार को त्रिवेणी परिसर में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय इवेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न रूचिकर गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सुशासन तिहार के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही प्रेमाबाई सोनकर ने बताया कि वह डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि वह अपना खुद का घर बनाना चाहती थी। ऐसा अवसर मिला कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के आवास का सपना पूरा हुआ। स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड के हितग्राही गिरीश ठक्कर ने बताया कि वह सुशासन तिहार के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन दिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन कर बुलाया गया और आयुष्मान कार्ड दिया गया।
आरजे अनिमेष ने सुशासन तिहार एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित प्रश्र पूछकर श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम खेमलाल वर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क रायपुर इस्मत जहां दानी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क राजनांदगांव डॉ. उषा किरण बड़ाईक, विनय साहू, मनीष साहू, धर्मेन्द्र साहू, जनसंपर्क विभाग की टीम एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।


