राजनांदगांव

ऑपरेशन सिंदूर पर 25 को काव्य गोष्ठी
24-May-2025 3:40 PM
ऑपरेशन  सिंदूर पर 25 को काव्य गोष्ठी

राजनांदगांव, 24 मई। छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के तत्वावधान में कल 25 मई को सृजन संवाद में आपरेशन सिंदूर पर केन्द्रित साहित्यिक विमर्श एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

साहित्य समिति के सचिव मानसिंह ने बताया कि कल रविवार को दोपहर 12 बजे दिग्विजय कॉलेज परिसर स्थित सृजन संवाद में आयोजित इस साहित्यिक विमर्श में उपस्थित होकर कवि, साहित्यकारों एवं चितकों द्वारा पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को समूल नष्ट करने भारत सरकार द्वारा चलाए गए आपरेशन सिंदूर और हमारे सैनिकों की जांबाजी से आपरेशन को मिली एतिहासिक सफलता पर चर्चा की जाएगी और शौर्यता के रंग में भीगे  कविताओं का पाठ किया जाएगा।


अन्य पोस्ट