राजनांदगांव

लखोली स्कूल में समाधान शिविर
24-May-2025 11:42 PM
लखोली स्कूल में समाधान शिविर

राजनांदगांव, 24 मई। नगर निगम सीमा क्षेत्र में  5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें निगम सहित अन्य शासकीय विभागों का स्टॉल लगाकर समस्या संबंधी प्राप्त आवेदन का निराकरण कर वार्डवासियों को समाधान बताया जा रहा है। गुरुवार को सीडीएस लखोली स्कूल मैदान में वार्ड नं. 33, 34, 35 एवं 36 के लिए शिविर आयोजित कर समाधान बता हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया गया। गुरुवार को लखोली स्कूल शिविर में छग बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख तथा समाजसेवी राजेन्द्र गोलछा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने वार्डवासियों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने अपील कर, स्टाल का निरीक्षण कर विभिन्न विभागों से आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। शिविर में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित  शैकी बग्गा, डिलेश्वर साहू, शिव वर्मा, संतोष साहू, चन्द्रिका साहू, रीना सिन्हा, अमित कुशवाहा, रवि सिन्हा, चंद्रशेखर लश्करे, विजय राय, मिथलेश्वरी वैष्णव, हेमराज साहू, डॉ. पोषण साहू, देवबती साहू, संतोष निर्मलकर उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट