राजनांदगांव
सांसद पांडे की पहल से गोंडवाना-समता सुपरफास्ट का हरिद्वार तक विस्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब दिल्ली होकर स्थानीय यात्री धार्मिक नगरी हरिद्वार तक आसानी से सफर कर देवी दर्शन और गंगा में डुबकी लगा सकते हैं। राजनांदगांव से होकर गुजरने वाली दक्षिण भारत की विशाखापट्नम—निजामुद्दीन समता सुपरफास्ट तथा रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब हरिद्वार तक चलेगी। दोनों ट्रेन के हरिद्वार तक विस्तार होने से हजारों रेल यात्रियों को दिल्ली से ट्रेन बदलने से निजात मिलेगी। वहीं उत्तराखंड के अन्य शहरों से भी उक्त ट्रेनों से सीधा सपंर्क बढ़ेगा।
सांसद संतोष पांडे के प्रयास से राजनांदगांव जिले के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। सांसद संतोष पांडे के अथक प्रयास से यात्रियों की सुविधा के लिए अब सीधे हरिद्वार यात्रा के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से अब ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वह केंद्रीय रेल मंत्री और रेल मंत्रालय से आग्रह किया था। जिसके फलस्वरूप ट्रेन क्रमांक 12807/12808 समता एक्सप्रेस और 12409/12410 गोंडवाना एक्सप्रेस अब राजनांदगांव से सीधे हरिद्वार यात्रा के लिए स्वीकृति मिली है।
अब हरिद्वार के लिए डायरेक्ट ट्रेन सुविधा उपलब्ध होने से अब चारधाम की यात्रा हेतु आवागमन सुलभ व सुगम होगा। सांसद ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। आधुनिक अमृत स्टेशन के निर्माण और महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव से रेल यात्रियों को लाभ मिले, इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री व रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया।


