राजनांदगांव

लोहाणा समाज ने मेघावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
24-May-2025 3:46 PM
लोहाणा समाज ने मेघावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

राजनांदगांव, 24 मई। राजनांदगांव लोहाणा समाज के विद्यार्थियों को जिन्होंने वर्ष 2024-25 की बोर्ड (आईसीएसई, सीजी व सीबीएससी) परीक्षा (दसवीं और बारहवीं) में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित कर परिजन और समाज को गौरवान्वित किया है। मेधावी बच्चे जिसमें अनंत रायचा 10वीं में 75 प्रतिशत, हीरल भीमजियाणी 10वीं में 80.4 प्रतिशत, गौरव कोटेचा 10वीं में 75 प्रतिशत, मौली आढ़तिया 10वीं में 84 प्रतिशत, कृष्णा पोपट 10वीं में 78 प्रतिशत व पायल कोटेचा 12वीं में 88 प्रतिशत प्राप्त किया।

 

राजनांदगांव लोहाणा महाजन एवं लोहाणा नवयुवक मंडल द्वारा मोमेंटो देकर बच्चों का अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाई दी। इस अवसर पर लोहाणा महाजन के अध्यक्ष दीपक बुद्धदेव, उपाध्यक्ष भरत भाई जोबनपुत्रा, कोषाध्यक्ष दिनेश भाई साहिता, उपाध्यक्ष रितेश भाई लाल, पीआरओ मनीष भाई साहिता, लोहाणा नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हिमांशु भाई रायचा, तरुण भाई आडतिया, देवेंद्र भाई सेजपाल, परेश भाई रायचा, हिमांग भाई कोठारी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट