राजनांदगांव

गैंदाटोला के छोटे नाला में तीन दिनों से युवक की खोजबीन जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जुलाई। गैंदाटोला के फाफामार मार्ग में स्थित छोटे नाला में बह गए युवक की तलाश में गोताखोर कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से युवक की खोजबीन में गोताखोरों ने नाले के उद्गम स्थल से लेकर बहाव वाले इलाकों की खाक छान ली है, लेकिन अब तक गोताखारों के हाथ खाली है।
बुधवार की शाम को गैंदाटोला के रहने वाले केशव धरमगुढ़ी और बिरेन्द्र यादव नाला के तेज बहाव में बह गए। गोताखोरों की टीम ने 60 साल के केशव धरमगुढ़ी के शव को ढूंढ लिया, लेकिन बिरेन्द्र यादव की तलाशी खत्म नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि 48 गोताखोरों की अलग-अलग टीम पूरे नाले में सर्चिंग अभियान चला रही है। बारिश बंद होने से नाले का जलस्तर कम हुआ है। इसके बावजूद गोताखारों को सफलता नहीं मिल रही है।
इस संबंध में गैंदाटोला थाना प्रभारी उमेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत होमगार्ड के जवान तैनात हैं। नाले में बहाव कम होने के बावजूद युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। गोताखोर लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं। उधर तहसीलदार विजय कोठारी ने गांव में मुनादी करा दी है। उन्होंने तेज बारिश के दौरान नदी और नालों से दूर रहने ग्रामीणों को अलर्ट किया है। कोटवारों से गांव में मुनादी कराकर ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को पूरे दिन गोताखोरों ने युवक की तलाशी के लिए अभियान चलाया। इसी तरह शुक्रवार दोपहर तक भी गोताखोरों के हाथ खाली थे।
अपर कलेक्टर पहुंचे गैंदाटोला
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने छुरिया के ग्राम गेंदाटोला के समीप फाफामार नाला में डूबे दो व्यक्ति केशव धरमगुड़ी एवं बिरेन्द्र यादव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक केशव धरमगुड़ी का शव मिल गया है। ग्राम पंचायत द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम डोंगरगांव को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे व्यक्ति यादव की तलाश की जा रही है। नगर सेनानी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए लगातार कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक केशव धरमगुड़ी का शव प्राप्त हो गया है।
वहीं दुर्ग से राज्य आपदा मोचन बल की टीम यहां रेस्क्यू के लिए आई है। शाम तक दूसरे व्यक्ति के संबंध में शाम तक जानकारी नहीं मिलने पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आएगी।