‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 23 सितंबर। रजत जयंती समारोह - 2025 जीरो वेस्ट कार्यक्रम के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा नगरपालिका के द्वारा स्थानीय रामसागर तालाब जाने वाले मार्ग , सिंधी धर्मशाला के पीछे वार्ड 12 सहित आस पास सघन रूप से स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर श्रमदान करते हुए सफाई किया गया व स्वच्छता सम्बन्धी शपथ भी दिलाई गई।
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा स्वछता अभियान के दौरान स्वयं से सफाई का कार्य करते हुए श्रमदान किया गया व लोगों को सफाई के प्रति जागरूक होना आवश्यक बताया गया, तब ही नगर को साफ एवम स्वच्छ रखा जा सकता है, साथ ही घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरा को एकत्रित करके रखें,व नुक्कड़ अथवा बाहर कहीं भी न फेकें, और न ही जलाया जाये कचरा गाड़ी जब आये तो उसमें देना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी के द्वारा भी श्रमदान करते हुए शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप स्वछता पखवाड़ा में लोगों को जागरूक किये जाने सफाई अभियान चलाया जा रहा है, व विभिन्न गतिविधियों से लोगों में जागरूक फैलाई जा रही है, व स्वछता मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद आवश्यक है, इस दौरान दिए गए निर्देशों के अनुरूप नगरपालिका के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में आवश्यक उपकरण व साधन संसाधन उपलब्ध कराया गया, जिससे दूषित कचरों की अच्छे से सफाई की जा सके।
स्वच्छता ही सेवा रजत जयंती समारोह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में सभापति पार्षद जितेंद्र डड़सेना, रेखा पोषण पटेल, सुरेश घृतलहरे, सहित पार्षद प्रतिनिधि शशिभूषण शुक्ला,पोषण पटेल, रविन्द्र नामदेव, व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों सहित मनिकन्चन की स्वच्छता दीदियों व सफाई कर्मचारी के द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई किया गया।