रायगढ़

ऑक्सीजोन के लिए पेड़ों की कटाई का कांग्रेस ने किया विरोध
25-Dec-2025 9:00 PM
ऑक्सीजोन के लिए पेड़ों की कटाई का कांग्रेस ने किया विरोध

एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 दिसंबर।
जूटमिल क्षेत्र के किसान राइस मिल में प्रस्तावित ऑक्सीजोन के लिए पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस विरोध पर उतर आई है।
 बुधवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जूट मिल इलाके में प्रस्तावित ऑक्सीजोन परिसर का निरीक्षण किया वहीं पेड़ों की कटाई किए जाने को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस का कहना था कि ऑक्सीजोन निर्माण के नाम पर 20 से अधिक पेड़ों की कटाई कर दी गई जिसमें सागौन के पेड़ भी शामिल हैं। एक ओर राज्य सरकार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पेड़ों की कटाई की जा रही है। कांग्रेस का कहना था कि बिना अनुमति ठेकेदार के द्वारा पेड़ों की कटाई कैसे की जा सकती है। जिस ऑक्सीजोन का निर्माण पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा रहा है वहां हरे भरे पेड़ों की कटाई करना कितना उचित है। कांग्रेस का कहना था कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और पेड़ों की कटाई करने वाले ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
हालांकि मामले में अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि मामले की शिकायत मिलीहै। शिकायत की जांच की जाएगी।  


अन्य पोस्ट