रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2३ दिसंबर। खरसिया के ग्राम बिंजकोट में गत 5 दिसंबर से आयोजित ग्रामीण स्तरीय विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता का 20 दिसंबर को शानदार समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल शामिल हुए, जिनका आयोजन समिति और खिलाडिय़ों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए खुद मैदान में उतरकर बैटिंग की और अपने हाथ आजमाए।
उन्होंने खिलाडिय़ों को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। खिलाडिय़ों और ग्रामीणों से मेल-मुलाकात के बाद विधायक अपने अगले व्यस्त कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए। फाइनल मुकाबला पटेलपाली और देऊरमाल के बीच खेला गया। पटेलपाली ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया। विजेता टीम पटेलपाली को प्रथम पुरस्कार के रूप में 40 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता देऊरमाल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये और ट्रॉफी दी गई।


