रायगढ़

पिकअप-वैन में भिड़ंत, तीन बच्चे घायल, पिता की मौत
22-Dec-2025 10:11 PM
पिकअप-वैन में भिड़ंत, तीन बच्चे घायल, पिता की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 दिसंबर। रायगढ़ जिले में पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में साप्ताहिक बाजार करके लौट रहे एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं उसके तीन बच्चे घायल हो गए हैं। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार सुनीता भगत निवासी कमोसिंनडांड ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसके पति पौलाराम भगत उम्र 33 वर्ष कल अपने तीनों बच्चों अपर्ण भगत 9 साल, कु. अरूणा भगत 7 साल के अलावा अंशु भगत 5 साल के साथ साप्ताहिक बाजार करने अपने इको गाड़ी क्रमांक सीजी 10 एएच 9412 में सवार होकर धरमजयगढ़ गए थे।

सुनीता भगत ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे उसे फोन के जरिए सूचना मिला कि उसके पति और बच्चे जब घर लौट रहे थे, इस दरम्यान जब वे मिरीगुडा यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचे ही थे कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 क्यूबी 0306 एवं  इको वाहन क्रमांक सीजी 10 एएच 9412  के बीच आमने-सामने टक्कर हुआ था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल बच्चे और उसके पिता पौलाराम  भगत को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया था, जहां पौलाराम भगत के सिर, जबड़ा और पैर में गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बहरहाल मृतक की पत्नी सुनीता भगत की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस पिकअप चालक के खिलाफ धारा 184, 106(1), 125(ए), 281- के तहत अपराध दर्ज करते हुए  आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


अन्य पोस्ट