रायगढ़

सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई कार, दो की मौत, चार की हालत गंभीर
25-Dec-2025 9:19 PM
सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई कार, दो की मौत, चार की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 दिसंबर।
रायगढ़ जिले में बीती रात सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार बोलरो जा टकराई, इस दुर्घटना में मौके पर ही दो ग्रामीणों की मौत हो गई वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर कोड़ातराई गांव के पास बीती रात सडक़ किनारे खड़े टे्रलर से तेज रफ्तार बोलेरो जा टकराई। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दो ग्रामीण कौशल मालाकार 42 साल और मनोहर नंदा 55 साल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बोलेरो में सवार अन्य ग्रामीण उजेता डोंगरे 26 साल, राज एक्का 13 साल, देव अगरिया 13 साल और अभय सारथी 17 साल, सभी निवासी बडग़ांव घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट