रायगढ़

ग्रामीण के मकान पर हाथियों का हमला
24-Dec-2025 9:24 PM
ग्रामीण के मकान पर हाथियों का हमला

परिवार ने दीवार तोडक़र भागकर बचाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 दिसंबर।
जिले में उस समय दहशत का माहौल बन गया। जब रात के अंधेरे में जंगल से निकलकर हाथियों का दल एक ग्रामीण के घर के सामने पहुंच गया। इस दौरान परिवार ने अपने मकान के पीछे की दीवार को तोडक़र भागकर अपनी जान बचाई। मामला लैलूंगा वन परिक्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लमडांड में जंगली हाथियों के दल ने सूरज खडिया के मकान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। गांव के ग्रामीण बताते हैं कि दो दिनों से हाथियों का दल यहां पहुंच रहा है। 21 दिसंबर की रात हाथियों का दल जब सूरज खडिया के घर के पास पहुंचकर उसके मकान को तोड़ रहा था। इस दौरान डरे सहमे परिवार ने किसी तरह मकान के पीछे तरफ की दीवार को तोडक़र भागकर अपनी जान बचाई। वहीं कल भी हाथियों का दल यहां पहुंचा था और इस दौरान फिर से हाथियों ने सूरज खडिया के मकान को तोडक़र पूरी तरह तहस-नहसकर दिया।

लैलूंगा रेंज में 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जिसमें 2 नर, 6 मादा के अलावा 3 शावक शामिल हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। साथ ही गांव में मुनादी कराकर लोगों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।


अन्य पोस्ट