रायगढ़
रायगढ़, 24 दिसंबर। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के गौरीमुड़ी चौक स्थित सब स्टेशन के पास मंगलवार रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अमरनाथ धनवार, पिता तुलाराम धनवार के रूप में हुई है। वह सराईपाली गौरमुड़ी के पास डारआमा का रहने वाला था और नव दुर्गा फ्यूल प्रा. लिमिटेड में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार अमरनाथ काम खत्म करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 13 यूएच 0621 से पेट्रोल भरवाने गेरवानी गया हुआ था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया गया है।


