महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 17 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में स्कूली बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार पटेल व तबस्सुम शेख का सक्रिय सहयोग रहा। पर्व की खुशियों के बीच बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों की भी व्यवस्था की गई, जिसमें आंखों पर पट्टी बांधकर गेंद मारना जैसे खेल ने बच्चों में विशेष उत्साह और आनंद भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने न केवल स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया, बल्कि खेलों के माध्यम से आपसी सहयोग, टीमवर्क, अनुशासन एवं हार - जीत का भी अनुभव किया। विद्यालय परिसर बच्चों की हंसी-खुशी और उल्लास से सराबोर रहा।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख हेमंत खुटे ने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व केवल मौसम परिवर्तन का प्रतीक नहीं, बल्कि परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार, आनंद और सामाजिक भावना भी मजबूत हो। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई।


