महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ संगठनात्मक चुनाव को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया । जिला के निर्वाचन प्रभारी संगठन के उप प्रांताध्यक्ष टेकराम सेन ने बताया कि यह निर्वाचन संघ के संविधान के भाग दो संगठन की कंडिका 6 की उप कंडिका 1 से 7 और 9 के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये संपन्न कराया जायेगा।
निर्विघ्न निर्वाचन कार्यक्रम हेतु सभी विकासखंडों में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है जिसमें सरायपाली हेतु सी.एल. पुहुप प्राचार्च एवं अशोक साहू प्रधान पाठक बसना हेतु सुशील कुमार सिन्हा, ध्रुव कुमार बारिक पिथौरा के लिये आर.के. पुरोहित, शंभू शंकर मिश्रा, बागबाहरा के लिये महेन्द्र सिंह मरकाम, केवलराम टंडन, महासमुंद के लिये मानिकलाल साहू एवं भगोलीराम साहू को निर्वाचन एवं उप निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है ।
निर्वाचन प्रभारी श्री सेन ने बताया कि सभी विकासखंडों के चुनाव के लिए 18 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है । मतदाता सूची में दावा आपत्ति 21 जनवरी तक किया जा सकेगा । प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 22 जनवरी को किया जाएगा। अंतिम प्रकाशन 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को चुनाव संपूर्ण प्रक्रियाओं के साथ संपन्न होगा एवं उसी दिन मतदाता व मतगणना की जाएगी। उक्त निर्वाचन कार्य के लिये जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है जिसमें चन्द्रहास पाल सरायपाली, अशोक शर्मा बसना, यू.के.दास पिथौरा, ज्योतिष चौधरी बागबाहरा, राजेन्द्र इंगोले महासमुंद होंगे । निर्वाचन प्रभारी टेकराम सेन द्वारा अपील की गई है संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करने हेतु विकासखंडों में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्श्य करें । उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ राज्य कासबसे बड़ा पंजीकृत संगठन है । संगठन अपनी चार पुरुषार्थाों के साथ निरंतर प्रगतिरथ पर अग्रसर है जिसमें राष्ट्रहित, शिक्षाहित, शिक्षार्थी एवं शिक्षक हित शामिल है ।
राज्य के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष उमेश भारती, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव अविनाश लाल, प्रमुख संगठन मंत्री राजेन्द्र इंगोले द्वारा सभी विकासखंडों के निर्वाचन हेतु तैयारी में जुट चुके हैं ।
उक्त जानकारी महासमुंद विकासखंड के सहायक निर्वाचन अधिकारी भगोलीराम साहू ने दी है ।


