महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रांताध्यक्ष डॉ. डी.पी. मनहर के नेतृत्व में 17 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पेंशनधारियों से संबंधित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने पेंशनरों की आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। प्रमुख मांगों में केंद्र के समान तीन प्रतिशत महंगाई राहत जुलाई 2025 से तत्काल लागू करने, धारा 49/6 को विलोपित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने, 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन का लाभ प्रदान करने, रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में मिलने वाली छूट पुन: बहाल करने तथा राजधानी रायपुर में पेंशनर भवन हेतु भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने की मांग शामिल रही।
मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय महासचिव रतन लाल कैवर्तय, प्रांतीय प्रवक्ता रुपेश तिवारी (बागबाहरा), रायपुर संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर, धमतरी जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता कृपा शंकर मिश्रा, होलाराम परिहा, यश करण गजेंद्र सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
प्रांतीय प्रवक्ता रुपेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर पर सकारात्मक एवं उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया और पेंशनधारियों के हित में शीघ्र निर्णय की अपेक्षा जताई।


