महासमुन्द

सशिमं पिथौरा में वार्षिक उत्सव शिशु नगरी कार्यक्रम
18-Jan-2026 7:55 PM
सशिमं पिथौरा में वार्षिक उत्सव शिशु नगरी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 18 जनवरी।
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा में शनिवार को वार्षिक उत्सव शिशु नगरी  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष उषा घृतलहरे थीं। अध्यक्षता नपं उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने की। विशेष अतिथि पं. कृष्णा कुमार शर्मा, रमाशंकर तिवारी एवं यशवंत छाबड़ा बनाये गए थे।

जनपद अध्यक्ष उषा ने कहा कि वर्तमान युग संक्रमण का युग है, अगर बच्चों को संस्कारित करना है तो शिशु मंदिर में ही पढ़ाना चाहिए, जहां अच्छी शिक्षा के अलावा बच्चों को संस्कार का पाठ भी पढ़ाया जाता है।
विशेष अतिथि पुरुषोत्तम घृतलहरे ने कहा कि शिशु मंदिर एक ऐसी संस्था है जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं।
वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि अंग्रेजी कभी भी हिंदी माध्यम शिक्षा के आगे खड़ी नहीं हो सकती। हिंदी माध्यम वाले बच्चे भी डॉक्टर- इंजीनियर बन सकते हैं।

विशेष अतिथि कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा - अपने बच्चों को बाल्यकाल से ही संस्कारमय वातावरण में रखना चाहते हैं तो सरस्वती शिशु मंदिर ही एक ऐसी संस्था है जो यह काम कर रही है।
 

आनंद मेला-शिशु वाटिका का  लिया आनंद
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में ही शिशु नगरी बनाई गई, इसमें प्रतिदिन होने वाले कार्यों के अलावा विज्ञान के मॉडल के जरिये जीवन शैली दर्शाई गई थी, इसके अलावा स्कूली भैया बहनों द्वारा पाक कला के माध्यम से व्यंजन बनाये गये। आनंद मेला में व्यंजनों  का स्वाद भी अतिथियों ने लिया।

अंत में भैया-बहनों का रंगमंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसका मुख्य आकर्षण लवकुश नगर भ्रमण एवं मां काली तांडव था। दर्शकों के द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं की कुर्सी दौड़ रखी गई थी, जिसमें प्रथम स्थान लीना साहू तथा द्वितीय स्थान पर राधिका दीदी थीं।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी हसीना बुडक एवं सीता राम पटेल ने किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेश ठाकुर अध्यक्ष बोधीराम चौधरी समिति सदस्य यशवंत छाबड़ा, रमाशंकर तिवारी एवं सविता डे प्राचार्य गायत्री राजपूत सहित सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट