महासमुन्द

शिव महापुराण कथा में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष
16-Jan-2026 3:12 PM
शिव महापुराण कथा में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष

महासमुंद, 16 जनवरी। नगर के त्रिमूर्ति कॉलोनी में आयोजित शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।

उन्होंने कथा स्थल पहुंचकर पार्थिव शिवलिंग की पूजा-अर्चना की और कथावाचक से आशीर्वाद लिया।  नपाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि शिव पुराण जैसी धार्मिक कथाएं समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा, प्रेरणा और सकारात्मक विचारों का संचार करती हैं। शिव महापुराण का श्रवण सौभाग्य से मिलता है। त्रिमूर्ति कॉलोनी वासियों द्वारा नगरवासियों को धर्म से जोडऩे का यह सराहनीय प्रयास है। धर्म जागरण का यह काम नई पीढ़ी में आस्था जागृत करने का भी काम करेगा।  इस अवसर पर पार्षद धनेंद्र चंद्राकर व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट