वैक्सीन वितरण के लिए 20 बूथ, 91 सेंटर बनाए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 जनवरी। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 15 जनवरी से पहले वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना जताई है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 91 सेंटर बनाए गए हैं। वहीं वैक्सीन वितरण के लिए 20 बूथ जिले में बनाए गए हैं।
सोमवार को जिला अस्पताल में वैक्सीन लगाने को लेकर एक मॉकड्रिल किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान होने वाली कमियों को जल्द दूर करने पर चर्चा की गई। नए कलेक्टर डोमन सिंह ने भी वैक्सीन मॉकड्रिल को देखा। इस दौरान सीएमएचओ एनके मंडपे, मनौवैज्ञानिक डॉ. छत्रपाल चंद्राकर, डीपीएम रोहित वर्मा, कोरोना नोडल अधिकारी अनिरूद्ध कसार समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिले में कोरोना वैक्सीन रखने के लिए कोल्ड चेन सेंटर की व्यवस्था की जा चुकी है।
वहीं दूसरी ओर टीका लगाने वाली टीमों का गठन भी कर लिया गया है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 91 सेंटर बनाए गए हैं, जहां लोगों को वैक्सीन दिए जाएंगे। वहीं वैक्सीन वितरण के लिए 20 वितरण केंद्र जिले में बनाए गए हैं। यहीं से वैक्सीन जरूरत के हिसाब से सेंटरों में पहुंचाया जाएगा। शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है। जिला सीएमएचओ एनके मंडपे ने कहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर सोमवार को मॉकड्रिल किया गया। इसमें मिली खामियों को दूर की जाएगी। दो-तीन दिन में होने वाले ड्राई रन में भी इसका फायदा देखने को मिलेगा।
वैक्सीन लगाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। ब्लॉक मुख्यालयों के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर बीएमओ व अन्य संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं। हर दिन बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। पहले चरण में जिले के 8,977 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर-कर्मचारी के साथ ही महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी शामिल हैं। टीकाकरण के लिए टीम गठित कर दी गई है। इस टीम में वहीं स्टाफ हैं, जो पहले भी 9 तरह के टीकाकरण करता आ रहा है। ब्लॉकवार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन के साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। वैक्सीन मिलते ही जिले में इसे लगाने का काम तेजी से शुरू हो जाएगा।
वैक्सीन सबसे पहले सीएमएचओ दफ्तर के बगल में बने डीवीएस डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर में रखी जाएगी। इसके बाद इसे जिले के विभिन्न ब्लॉकों के सीएचसी और पीएचसी भेजी जाएगी। वैक्सीन को दो से 8 डिग्री सेल्सियस में रखी जाएगी। इसके लिए केेंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन सेंटर को चार आईएलआर मिलेंगे। सभी जल्द पहुंच जाएंगे। सेंटर में 48 हजार कोरोना वैक्सीन डोज रखने की क्षमता है। वैक्सीन लगाने के बाद किसी को साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है, इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम का गठन करेगी। यह वैक्सीन लगाने वालों का मॉनिटरिंग करेगी कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी को कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। इसके अलावा सभी ब्लॉकों में एक अतिरिक्त एम्बुलेंस भी रिजर्व रहेगी, जो वैक्सीन लगाने वालों को साइड इफेक्ट होने पर तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचेगी।
कोविड पोर्टल से ही लाभार्थी को एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी कि उसको किस दिन और कहां पर कोविड वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर डेटा फीडिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो यह संभावना है कि 15 जनवरी से पहले कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है।
जिला टीकाकरण अधिकारी अरविंद गुप्ता ने कहा कि पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। सूची तैयार कर ली गई है। एक सेंटर पर 91 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह पहले फेज के सभी 8,977 लोगों को एक ही दिन में टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीका लगाने के बाद आधे घंटे तक वैक्सीनेशन सेंटर में बैठना जरूरी होगा। साइड इफेक्ट नहीं दिखने पर ही जाने की अनुमति दी जाएगी।