महासमुन्द

पंद्रह सालों से ब्लैकमेलिंग से त्रस्त अफसर ने लिखाई रिपोर्ट
05-Jan-2021 4:47 PM
 पंद्रह सालों से ब्लैकमेलिंग से त्रस्त अफसर ने लिखाई रिपोर्ट

कहा- सूचना के अधिकारी को हथियार बना हर महीने लेता रहा दस हजार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 जनवरी।
बीते वर्ष 2005 से चल रहे ब्लैकमेलिंग में लाखों लुटाने के बाद त्रस्त होकर रविवार को जिला शिक्षा कार्यालय में अधिकारी रहे अजय विश्वास ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के किसान नेता ललित चंद्रनाहू के खिलाफ  धारा 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक त्रिमूर्ति कॉलोनी वार्ड नंबर 16 निवासी अजय विश्वास जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ हंै। रविवार को उन्होंने ललित चन्द्रनाहू के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराते हुए जानकारी दी है कि सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत उसे व्यक्तिगत व शासकीय कार्यों का दबाव बना कर ब्लैकमेल कर हर महीने 10 हजार रुपए की डिमांड करता था। 

प्रार्थी का आरोप है कि ललित चन्द्रनाहू उसे साल 2005 से व्यक्तिगत मानसिक, शारीरिक तौर से परेशान कर रहा है। 
ललित चन्द्रनाहू किसान मजदूर संघ छत्तीसगढ़ रायपुर के फर्जी लेटरपैड में संयोजक के पद का उपयोग कर हर साल उसके व्यक्तिगत व पारिवारिक जीवन के कर्तव्यों के खिलाफ  हमेशा कुछ न कुछ झूठी व अनर्गल शिकायत करता रहा। पीडि़त ने ललित चन्द्रनाहू पर आरोप लगाया है कि किसान मजदूर संघ छत्तीसगढ़ में फर्जी संयोजक बनकर आए दिन प्रत्येक शासकीय कार्यालयों, कलेक्टर कार्यालय से लेकर सोसायटी, प्राइवेट संस्थाओं मे वर्षवार हुए आवंटन और व्यय आदि से सम्बंधित जानकारी की सूचना के अधिकार के तहत मांगता रहा। 

अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सेटिंग कर दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग कर रुपए की मांग की जाती रही। साल 2005 से ललित चन्द्रनाहू ने सूचना के अधिकार का प्रयोग कर फर्जी संघ का लेटरपैड लेकर हर महीने दस हजार रुपए लेता रहा। नहीं देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकियां भी देता रहा। 
 


अन्य पोस्ट