महासमुन्द

दो आश्रितों को मिली अनुकम्पा
06-Jan-2021 4:17 PM
दो आश्रितों को मिली अनुकम्पा

महासमुन्द, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग नवा रायपुर द्वारा सेवाकाल के दौरान दो शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर महासमुन्द जिले के राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्यरत् शासकीय सेवक के आश्रित परिवार के सदस्य को तृतीय श्रेणी में पटवारी के रिक्त पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। 

इनमें तहसील कार्यालय महासमुन्द में पदस्थ राजस्व निरीक्षक स्व. सुशील कुमार साहू की मृत्यु 16 अक्टूबर 2020 को होने पर उनके पुत्र विनय कुमार साहू को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इसी तरह तहसील कार्यालय महासमुन्द में पदस्थ पटवारी स्व. जोहन राम धीवर की मृत्यु 26 नवम्बर 2019 को होने पर उनके पुत्र तुलेश कुमार धीवर को पटवारी पद के लिए अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इन दोनों की पदस्थापना कार्यालय कलेक्टर भू.अभिलेख शाखा महासमुन्द में किया गया है।
 


अन्य पोस्ट