महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 5 जनवरी। महासमुन्द जिले के नवागत कलेक्टर डोमन सिंह ने छत्तीसगाढ़ से हुई बातचीत में कहा है कि जिले में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को संजीदगी के साथ गांवों में प्रसारित कर इसे ही ग्रामीणों की आय का माध्यम बनाया जाएगा। इसमें रोजगार के अवसर आएंगे और लोगों को काम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अभी स्कूलें बंद हैं फिर भी बच्चों की शिक्षा की ओर वृहद कदम उठाए जाएंगे। राज्य सरकारी की ओर जारी तमाम योजनाओं को जिले में संचालित करते हुए यहां के नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
नियमों के परिपालन कराने के लिए अधिकारियों की टीम हमेशा मुस्तैद रहेगी। स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के साथ मिलजुल कर जिले में विकास के काम को अंजाम दिया जाएगा। अभी कोरोना का वार समापत नहीं हुआ है। लिहाजा कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए जिले में सारे काम होंगे।
बता दें कि कल सोमवार को पूर्वान्ह में जिला अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने काम-काज संभाला। इस मौके पर अपर कलेक्टर जोगेन्दर नायक, एसडीएम महासमुन्द और एसडीएम बागबाहरा सुनील कुमार चन्द्रवंशी, भागवत जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, ऋतु हेमनानी, पूजा बंसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह इससे पहले जिला गौरेला-पेण्ड्रा मारवाही के कलेक्टर थे। कलेक्टर डोमन सिंह ने पूर्व कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से उनके बंगले पर जाकर मुलाकात की।


