महासमुन्द
पिथौरा, 5 जनवरी। स्थानीय पुलिस थाना के सामने नवनिर्मित शहीद स्मारक में प्रत्येक मंगलवार को वृहद साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बड़े व्यवसायी भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
क्षेत्र के कुछ व्यवसायी एवम समाजसेवियों द्वारा स्थानीय पुलिस थाना के सामने बनवाये गए शहीद स्मारक की मंगलवार अवकाश का समय साफ सफाई कर बिता रहे है। इस दौरान युवक स्मारक की सफाई किसी मंदिर की तरह पूरी श्रद्धा से करते दिखते है। इस मार्ग पर चलने वाले लोग शहीदों के प्रति नगर जनों का समर्पण देकर वे भी सिर झुका कर शहीदों को प्रणाम करते देखे जा सकते है। नि:शुल्क नि:स्वार्थ सामूहिक इस सेवा से इस मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति अभीभूत हो जाता है।
मंगलवार के दिन सुबह से ही नगर के युवकों में गुरुदीप चावला, रितेश मोहंती,सुरेंद्र पांडे ,लक्ष्मी मोहंती ,मयंक पांडे ,सेखर नायडू ,मुकेश गुप्ता ,पुलिस थाना से भी दो आरक्षक साफ सफाई कार्य मे जुटे दिखे।


