प्रकाश नाग
केशकाल, 28 जून (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। एक ओर जहां राज्य सरकार प्रत्येक जिला के अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने की दावा करती है, वहीं आज भी कई ऐसे गांव हैं, जहां पर मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पा रहे हैं। उस गांव तक पहुंचने के लिए न ही पुल है न ही सडक़।
केशकाल विधानसभा के संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत हिचका के आश्रित ग्राम कोठोड़ी में पुलिया व सडक़ नहीं होने के चलते बारिश के समय में मुख्य मार्ग से कट जाते हैं। नाला में पुलिया नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों मे बाढ़ आने पर ग्रामीणों की जिंदगी हफ़्तों भर गांव में कैद हो जाती है। क्योंकि गांव का आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो जाता है। गांव के तीनों छोर पहाड़ व एक ओर नाला से घिरा है। वहीं केशकल विधायक संतराम नेताम ने कहा जल्द ही पुलिया और सडक़ बनाई जाएगी।
ज्ञात हो कि केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हिचका के आश्रित ग्राम कोठोड़ी में 36 परिवार के 300 से अधिक लोग निवासरत हैं। इस गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं। इस गाँव लोग कई सालों से शासन प्रशासन को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं फिर भी कोई नहीं सुन रहा है।
बारिश के समय सबसे ज्यादा परेशानी इस गांव वाले उठाते हैं, बारिश में नाला उफान पर होने के कारण मुख्यधारा से गांव कट जाते हैं । ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि इस गांव तक पहुंचने के लिए कम से कम सडक़ व पुल का निर्माण करवा दिया जाए। ताकि ग्रामीणों को होने वाली मुसीबतों से निजात मिले। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी गांव तक पहुंच पाए।

स्वास्थ्य विभाग टीम भी नाला पार पैदल ही गांव पहुँच किये इलाज
इस बीच केशकाल खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमृतलाल अपने टीम के साथ हल्की बारिश के बीच शिविर लगाने ग्राम पहुँचे, लेकिन सडक़ नहीं होने के गाँव से 2 किमी पहले भी एक नाला के कारण रास्ता बंद हो गया के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आधे रास्ते पर ही गाड़ी को खड़े कर पैदल ही नाला को पार किया गया । स्वास्थ्य विभाग की टीम पैदल ही ग्राम कोठोडी पहुँच स्वास्थ सुविधा का लाभ दिया गया । जहां 75 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसके बाद स्वास्थ्य टीम पुन: उसी नाला को पैदल पार कर वापस लौट गए।
बरसों से नेताओं व अफसरों को गांव की समस्याओं से करा रहे हंै अवगत, अब तक पहल नहीं
ग्राम पंच सुधुराम व ग्रामीण मनबोध राम कोमरा का कहना है कि वर्षों से इस गांव में निवासरत हैं, लेकिन अब तक हमें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई बार ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विकासखंड और जिला अधिकारी को भी गांव के बारे में अवगत कराए हैं और पुल पुलिया सहित अन्य सुविधाओं की मांग किए, लेकिन आज पर्यंत तक हमारी बात कोई नहीं सुन रहे हैं।
मूलभूत सुविधा नहीं होने से शिक्षा व्यवस्था में पड़ रहा असर
ग्राम कोठोड़ी के शिक्षक मानसय सलाम ने बताया कि सन 1997 से लगातार अब तक बच्चों को पढ़ा रहा हूं । प्राथमिक शाला में पहली से पांचवी तक कुल 22 बच्चे हैं । जब यहां से आगे बढ़ कर अन्य गांव माध्यमिक शाला पढऩे जाते हैं तो बच्चों को बारिश के समय बहुत परेशानी होता है। नाला को पार कर स्कूल जाना पड़ता है अधिक पानी होने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते लेकिन मजबूरन नाला पार कर स्कूल पहुंचते हैं ।
जल्द ही बनेगा पुलिया और सडक़, ग्रामीणों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं- विधायक
केशकाल विधानसभा विधायक संतराम नेताम ने कहा कि पहले ही मनरेगा के तहत गिट्टी मुरूम के माध्यम से कच्ची सडक़ बनाया गया है । बजट में प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जल्द ही पुलिया और सडक़ का निर्माण होगा । सभी संवेदनशील क्षेत्र बारदा, पावड़ा जैसे जगहों पर पुल पुलिया का निर्माण किया है । हमारी प्राथमिकता है गांव के अंतिम व्यक्ति तक शासन की मूलभूत योजनाओं का लाभ ले सके।