‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 25 दिसंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना शास.आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का ग्राम कोकोड़ी में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन स्वयं सेवकों व ग्रामवासियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व राज्य एन एस एस के जिला संगठक एवं सलाहकार समिति के सदस्य आर.के.जैन एवं विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य घुडऩ पोयम ,ग्राम सरपंच ललिता नेताम सुंदरलाल नेताम, उपसरपंच लोकनाथ मंडावी, पंच खिरेश्वर परासर , सुमंत परासर प्राचार्य तिलकचंद्र देवांगन की अध्यक्षता में समस्त स्टाफ निधि जैन, सरिता तारम, उमेश नेताम, महेंदर सिंह,शारदा मरकाम,गायत्री पोर्ते,कुमारेश तालुकदार , दुलेश्वर रावते सहायक ग्रेड 1 मर्दापाल महाविद्यालय एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रतिवेदन पठन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी अनिक्षा अंचल ने दिनांक 14 से 20 दिसंबर तक होने वाली गतिविधियों नलकूपों की सफाई, सोखता गड्ढा,तलब की सफाई, कच्ची नाली निर्माण, शीतला माता मंदिर की सफाई एवं समतलीकरण, ग्राम सर्वे कर नशा मुक्ति अभियान, नुक्कड़ नाटक, स्कूल परिसर का सौंदर्यीकरण रंगरोगन, यातायात संबधी जानकारी, गली मोहल्ले की सफाई, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि के बारे में प्रकाश डाला।
ग्रामसंपर्क प्रभात फेरी नारा लेखन के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि बाल सिंह बघेल ने स्वयंसेवकों से अपने क्षेत्र की कमियों को बताने को कहा, जिससे उन कमियों को दूर करने का प्रयास कर सके उन्होंने स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया और उनकी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए 2 लाख रुपए 2 माह के भीतर प्रदान करने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि आर के जैन ने कहा की स्वयंसेवक विपरीत परिस्थितियों मे भी एकता और अनुशासन का परिचय देते हुए एक परिवार की भांति कार्य करते है राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को समझाया गया।
जनपद सदस्य घुडऩ पोयम ने स्वयंसेवकों से कहा कि समाज को जागरूक करने में एन एस एस का बहुत बड़ा योगदान है। ग्राम सरपंच एवं पंच गण द्वारा स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें समर्पित भाव से कार्य करने की सलाह दी गई। स्वयंसेवकों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया। सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं परितोषण मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।