‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 29 सितम्बर। जिले के विधार्थियों में वैज्ञानिक चेतना एवं राष्ट्रीय एकता विकसित करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर मे जिला स्तरीय पश्चिम भारत विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी के थीम सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी पर आधारित वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया गया। जिनमें व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान 12वीं के पीयूष चौबे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर के द्वारा डिसास्टर मैनेजमेंट, द्वितीय स्थान मेहूल टण्डन 11वीं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर अर्थक्विक रेसिस्टेंट, टीम प्रोजेक्ट मे प्रथम स्थान अमित गुप्ता एंव नंदा सिहं 12वीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी इम्पेक्ट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, द्वितीय स्थान हिमांशु भारती 12वीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुसमी लेजर सेंसर अलार्म ने प्राप्त किया। विज्ञान नाटिका में प्रथम स्थान शिवानी व दीक्षा मौर्या एंव साथी 8वी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर ने स्वास्थय एंव स्वच्छता पर प्राप्त किया। विज्ञान नाटिका का मुख्य विषय च्मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित था।
राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार का विषय च्कृत्रिम बुद्धिमता संभावना एंव सरोकार पर प्रथम स्थान आरजू परवीन 9वीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोटेंशियल एंड कंसर्न, द्वितीय स्थान सोमी श्रीवास्तव 10वीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरियों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोटेंशियल एंड कंसर्न ने प्राप्त किया।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलिया एंव समीक्षा तिवारी 10वीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज, द्वितीय स्थान अमृता एव तन्मय 11वीं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजपुर, तृतीय स्थान माही गुप्ता एवं माही तिवारी 12वी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामानुजगंज ने प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विकासखण्ड के प्रतिभागियो/प्रभारी शिक्षक/ निर्णायक सहित 150 विधार्थी एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहभागिता दी।
जिले से चयनित प्रतिभागी 1 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली जोन स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय बहुउ?द्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर भाग लेकर जिले का नेतृत्व करेंगे। संस्था के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र पैकरा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 सितम्बर। जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना द्वारा बाल हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के स्क्रीनिंग हेतु जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में रायपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 154 बच्चों का ईको कार्डियोग्राफी टेस्ट किया और आवश्यकता अनुसार परिजनों को परामर्श दिया। सरगुजा सांसद, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने शिविर का भ्रमण कर जांच प्रक्रिया की जानकारी ली तथा अभिभावकों से मुलाकात कर समुचित उपचार हेतु आश्वस्त किया। दरअसल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल और एसईसीएल के सहयोग तथा सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल से आये विशेषज्ञों की टीम द्वारा हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को जांच तथा बेहतर उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से प्रदेश के अंतिम पक्ति के लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले हृदय रोग जांच के लिए लोगों रायपुर जाना पड़ता था लेकिन अब कृषि मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर जिला चिकित्सालय में ही जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन बच्चों में हृदय रोग की समस्या सामने आई है उन बच्चों को चिरायु योजना के अन्तर्गत बेहतर और नि:शुल्क इलाज हेतु रायपुर भेजा जाएगा।
कलेक्टर श्री एक्का ने कहा कि यह शिविर प्रथम चरण का आयोजन है आने वाले समय इसे विस्तृत रूप से चलाया जाएगा और जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जिन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो चिंता ना करें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
इस दौरान सांसद ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व स्टिक का वितरण किया और उपस्थित लोगों को स्वच्छता पखवाड़े के अंर्गत स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस दौरान महाराज ने विशेषज्ञ डॉक्टरों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शिविर में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा, उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित श्रीवास्तव, गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
रामानुजगंज, 27 सितंबर। नगर के मेन मार्केट में पीपल चौक के पास घर में सेंटरिंग कर रहे झारखंड के मजदूर का 11 केवी बिजली तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पीपल चौक के पास रमेश केशरी के मकान में कार्य कर रहे मनोज मांझी उम्र 24 वर्ष ग्राम चुटिया निवासी आज सुबह सेंटरिंग का कार्य करने के दौरान बिजली तार के चपेट में आने पर नीचे जमीन पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
बलरामपुर, 27 सितंबर। बलरामपुर जिले में एक नया साइबर अपराध सामने आया है, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के नाम पर फर्जी आईडी संदेश भेजा जा रहा है।
यह मुख्य रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से की जा रही है, जिसमें ठगी कलेक्टर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से सतर्क रहें और किसी भी अनजान नंबर +998880274701 से आए संदेशों पर भरोसा न करें। बलरामपुर कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा है कि अगर किसी को भी इस प्रकार की संदिग्ध फेक आईडी से संदेश या कॉल आता है, तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 27 सितंबर। कृषि मंत्री राम विचार नेताम अपने गृह जिले के दौरे पर पहुंचे और चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान मंत्री श्री नेताम ने लोगों को भाजपा के सदस्यता दिलाई साथ ही आम जनों की छोटी -बड़ी समस्याओं और मांगों को लेकर अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।
बुधवार के अपने गृह जिले बलरामपुर में दौरे पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर फतेहपुर जीतम गांव में भाजपा सदस्यता अभियान में मंत्री रामविचार नेताम शामिल हुए।
कैबिनेट मंत्री श्री नेताम जिले के दौरे में डौरा मंडल अंतर्गत फतेहपुर चितमा पहुंचे, यहां उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई,साथ ही ग्रामीणों के मांग पर श्री नेताम ने छठ घाट, रंगमंच भवन दुर्गा मंडप प्रांगण का सौंदर्य कार्य आदि करने की घोषणा भी की।
रामविचार नेताम ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की कल्पना को साकार करने के लिए उनके सिद्धांत पर चलते हुए हमारी सरकार ने कई काम किए हैं,आज के दिन भारतीय जनता पार्टी विशेष टीम बनाकर सदस्यता अभियान के तहत कार्य कर रही है हम सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने हेतु कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के चितमा आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण यहां पहुंचे, साथ ही उन्होंने अपनी मांग एवं समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा।
इस पर श्री नेताम ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने की मौखिक निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य कृष्ण गुप्ता,मंडल अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,शंभू नाथ,अजय मिश्रा,प्रदीप जायसवाल,देवेंद्र, काशी,रामाधार यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
पीएचसी-सीएचसी में नहीं मिली एंबुलेंस
रामानुजगंज,26 सितंबर। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भीतरचुरा के धनवार में जंगल में मवेशी चराने गई नाबालिग छात्रा को जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसने अपने भाई देवनारायण पंडो को फोन कर इसकी जानकारी दी।
वह मौके पर पहुंचकर देखा तो बहन के पैर में सर्पदंश के निशान थे वह पैदल उसे लेकर घर तक आया और फिर बाइक से रामचंद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए,जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। परिजन निजी वाहन बुक करके रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए जहां बच्ची की हालत गंभीर होने पर रामानुजगंज से बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी एंबुलेंस नहीं मिली। किसी तरह चारपहिया वाहन की व्यवस्था कर बलरामपुर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही नाबालिग पंडो बालिका की मौत हो गई।
इस मामले में मृतिका के भाई देवनारायण पंडो ने बताया कि बुधवार को मेरी बहन गाय-बकरी चराने जंगल गई थी उसे दोपहर करीब दो बजे सांप ने काट लिया जिसके बाद मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया कि उसे सांप ने काट लिया है फिर मैं उसके पास गया और देखा कि वाकई में उसे सांप ने काटा है उसके पैर में सर्पदंश के निशान थे उसे अपने साथ घर लेकर आया और उसे बाइक से रामचंद्रपुर अस्पताल लेकर गए। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया लेकिन वहां हमें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया।
निजी वाहन बुक करके हम रामानुजगंज अस्पताल आए,रामानुजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू हुआ लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी,जिसके बाद यहां से भी रेफर कर दिया गया लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया। हम किराए का वाहन बुक करके उसे बलरामपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज/बलरामपुर, 26 सितंबर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज में फर्जी बिल वाउचर से राशि गबन करने के मामले में सरगुजा संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं।
मामला 4 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान जितेंद्र कुमार देवांगन तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज के द्वारा किए जाने एवं शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने हेतु डॉ. डी. के. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने 2 सितंबर को शिकायत आवेदन आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
शिकायत में यह उल्लेख है कि जितेंद्र कुमार देवांगन वर्ष 2019 से 2021 तक कार्यपालन अभियंता के पद पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज में पदस्थ थे, अपने पदस्थापना के दौरान जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा करोड़ों रुपए का फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया है। जिसके संबंध में सूचना के अधिकार के तहत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज के कार्यालय से दस्तावेज प्राप्त किया गया। उक्त दस्तावेज के आधार पर गत 3 सितंबर 2019 से लेकर 4 सितंबर 2021 तक लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा अपने हस्ताक्षर से किया गया है।
जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा 18 सितंबर 2019 को संतोष कुमार केसरी को लगभग 1431971/- रुपए का भुगतान फर्जी बिल वाउचर लगाकर किया गया है।उक्त राशि में जो मेजरमेंट बुक का उल्लेख किया गया है वह भी फर्जी मेजरमेंट बुक बनाया गया है और उक्त दिनांक को संतोष केसरी को बिना काम का जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा राशि का भुगतान किया गया है।
इसी प्रकार जितेंद्र कुमार देवांगन तत्कालीन कार्यपालन अभियंता के द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को मां अंबे को भी फर्जी एमबी के मध्यम से राशि 15,31,555/- का भुगतान किया गया है।इसी प्रकार अन्य छोटे-छोटे राशि का भी भुगतान फर्जी बिल एमबी लगाकर तत्कालीन कार्यपालन अभियंता जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा विनोद जायसवाल को दिनांक 25 दिसंबर 2019 को किया गया है।
29 नवम्बर 2019 को बिना किसी आधार के जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा 82705/- रुपए कैश निकल गया है,उक्त राशि का भी कोई बिल वाउचर नहीं लगाया गया है तथा उक्त राशि किस मद से एवं किस कार्य के लिए लिया गया है का भी उल्लेख नहीं किया गया है। दिनांक 28 फरवरी 2020 को मां अंबे कंस्ट्रक्शन को फर्जी एमबी बुक का उल्लेख करते हुए 564255/- रुपए का भुगतान किया गया है।
21 मई 2020 को मे.दुबे कंस्ट्रक्शन को राशि 210401/- रुपए का भुगतान भी किया बिना काम का किया गया है ना तो उसमें एमबी नंबर का उल्लेख है और ना ही किस काम का भुगतान किया गया का भी उल्लेख कैशबुक में नहीं किया गया है।साथ ही साथ 21 मई 2020 को ही 52000/- सिर्फ निकल गया है लेकिन उक्त राशि का भी कोई बिल वाउचर नहीं किया गया है।इसके अलावा दिनांक 22 मई 2020 को मे. ब्रिज कंस्ट्रक्शन को 97591/- रुपए का भुगतान बिना बिल वाउचर के बिना एमबी के किया गया है।आरोप है कि उपरोक्त सभी राशि में मोटी कमीशन लिया गया है क्योंकि जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा उपरोक्त ठेकेदारों से मिली भगत कर छोटी-छोटी राशियों के माध्यम से फर्जी एमबी एवं फर्जी बिल लगाकर राशि का भुगतान किया गया है।
जितेंद्र कुमार देवांगन के कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग रामानुजगंज में पदस्थापना के अवधि के समय लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान बिना किसी आधार और बिना किसी कार्य के किया गया है। उपरोक्त अवधि में भुगतान किए गए समस्त राशि के कार्यों का भी विधिवत जांच कराया जाने हेतु आवेदन किया गया है जिसके आधार पर आयुक्त सरगुजा के द्वारा शिकायतकर्ता डॉ. डी.के सोनी के आवेदन एवं उसके साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर द्वारा 9 सितंबर को कलेक्टर बलरामपुर- रामानुजगंज को शिकायत आवेदन पत्र में उल्लेखित तिथियां की जांच कराकर 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 25 सितंबर। एसईसीएल भटगांव के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई और लोगों को सफाई कर सभी जगहों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान वहा सायकल स्टैण्ड और मोटरसाइकल स्टैंड के लिए जगह का भी चयन किया गया, ताकि सुव्यवस्थित रूप से पार्किंग किया जा सके।
इस दौरान विभागाध्यक्ष सहित उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और स्वच्छ और सुंदर भारत बनाने में अपना सहयोग दिया। बताया गया कि एक मुहिम चलाकर अन्य सभी स्थानों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक संचालन बिश्नोई, महाप्रबंधक कार्मिक बीसी सेठी, कार्मिक प्रबंधक, अरुण सिंह, राहुल तरानी, एके सिंह, विनोद बिहारी शर्मा व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।
बलरामपुर, 25 सितम्बर। संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के अंतर्गत विकासखण्ड बलरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान संस्था के ओ.पी.डी. विभाग प्रतिक्षालय में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी मरीजों को प्राप्त हो सके, इस हेतु बैनर, पोस्टर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही पूरे परिसर का भ्रमण कर उन्होंने टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, महिला-पुरुष वार्ड, स्टोर रूम इत्यादि का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बलरामपुर, 25 सितम्बर। संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग अनिल कुमार शुक्ला के द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के अंतर्गत विकासखण्ड बलरामपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनहत का औचक निरीक्षण किया गया।उन्होंने दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान संस्था के ओ.पी.डी. विभाग प्रतिक्षालय में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी मरीजों को प्राप्त हो सके, इस हेतु बैनर, पोस्टर लगाने के निर्देश दिये। साथ ही पूरे परिसर का भ्रमण कर उन्होंने टीकाकरण कक्ष, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, महिला-पुरुष वार्ड, स्टोर रूम इत्यादि का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-
बलरामपुर, 24 सितंबर। सर्राफा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल परशुराम सोनी प्रदेश संरक्षक एवं सरगुजा संभाग प्रमुख सर्राफा संघ अध्यक्ष अंबिकापुर सोनार उत्थान समाज सरगुजा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बेंकर वैभव रमनलाल से रामानुजगंज के डकैती के मामले में मुलाकात की।
उन्होंने बताया राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी भाजपा के तीन बार से पार्षद हैं। सोनार उत्थान समाज रामानुजगंज मंडल के प्रमुख सलाहकार बलरामपुर जिला सर्राफा संघ के जिला प्रभारी हैं। उनके पिता स्वर्गीय जगदीश सोनी रामानुजगंज मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष थे। दिनांक 11 सितंबर 2024 को उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की गई, बंदूक की नोक पर इस घटना से जुड़े अपराधियों की पहचान सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से की जा चुकी है। लगभग पांच लोगों के द्वारा सोने चांदी के जेवर की डकैती की गई है।
राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी की हत्या करने की कोशिश की गई,उनकी सूझबूझ से उनकी जान बची परंतु आज तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं न ही सामान की बरामदगी हुई। पूरे प्रदेश के सराफा दुकानदार इस आस में है कि आज नहीं तो कल पकड़े जाएंगे लेकिन आज तक नहीं पकड़े गए हैं।
हाल ही में सरगुजा संभाग में दो डकैती हुई है, प्रथम डकैती में कुछ घंटे में अपराधी एवं समान बरामदी हो गई है परंतु इस घटना को हुए लगभग 12 दिन बीत गए हैं अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। यदि अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक से चर्चा के बाद सरार्फा व्यापारियों को अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही डकैत पकड़े जाएंगे एवं सामान भी बरामद होगा।
पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के लिए पूरे जिले के सराफा समाज दुकानदार गए थे, जिसमें प्रमुख रूप से राजेश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरगुजा जिला एवं लुण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज सरगुजा, लीना सोनी सरगुजा संभाग महिला महामंत्री, ओम प्रकाश सोनी बलरामपुर जिला अध्यक्ष सोनार उत्थान समाज एवं दुकानदार, दिलीप सोनी बलरामपुर जिला सोनार उत्थान समाज, अनिल सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलरामपुर, रजनी सोनी महिला जिला अध्यक्ष बलरामपुर, रोशन सोनी ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर, विशाल सोनी युवा ब्लॉक अध्यक्ष बलरामपुर, ममता सोनी ब्लॉक अध्यक्ष महिला बलरामपुर एवं सुजीत सोनी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा रामानुजगंज में लरंगसाय चौक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं आयुष्मान कार्ड वितरण आयोजित की गई। जांच शिविर में 21 हितग्राहियों का आयुष्मान उपचार कार्ड वितरण , ब्लड शुगर 110 एवं बीपी 58 लोगों की जांच की गई।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री दीनानाथ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्गों के लिए काम कर रहे हैं, किसान, महिला ,युवा, गरीब केंद्र की सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज करने का निर्णय लिया है और यही कार्ड आज वितरण किया जा रहा है, इससे प्राप्त हितग्राही लाभान्वित होंगे। भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं एक परिवार है जो सेवा भाव के रूप में कार्य करती है।
शिविर में पहुंचे लाभार्थियों को भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण केसरी, मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर में 21 हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा आयुष्मान उपचार कार्ड वितरण की गई। वहीं ब्लड शुगर 110 एवं बीपी 49 लोगों की जांच की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल अग्रवाल, बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित, जनपद उपाध्यक्ष बीडीलाल , जितेंद्र श्रीवास्तव, भाजयुमो के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख एवं मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, मंडल महामंत्री सिद्धांत यादव आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 24 सितंबर। राजपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय (एसडीएम कोर्ट)का बहिष्कार किया।
इस मामले में अधिवक्ता संघ ने एक आवश्यक बैठक आहुत की एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर के न्यायालय का बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ता संघ की बैठक में संघ के सदस्यों ने आज लंबी मीटिंग के बाद अपनी अपनी राय जाहिर की व न्यायालय में हो रहे अभद्र व्यवहार वह मनमानियों की बातें विस्तार पूर्वक संघ के पदाधिकारी के साथ रखी। अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के संपूर्ण न्यायालय कार्यवाइयों का बहिष्कार सभी अधिवक्ता करेंगे।
संघ के सदस्यों ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि अधिवक्ताओं के द्वारा प्रकरणों के सुनवाई के दौरान राजस्व मंडल व उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा पारित न्याय दृष्टांत का उल्लेख प्रकरण में पारित किए जाने वाले आदेशों में नहीं किया जाता है।
अधिवक्ता संघ की बैठक में बताया कि अधिवक्ता गणों को दांडिक मामलों में अलग-अलग कक्षों में सुनवाई के लिए बुलाया जाता है और धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरण का निपटारा अपने चेंबर में किया जाता है तथा बगैर प्रतिवेदन आहुत किए 145 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रकरणों में साक्षय करने को कहा जाता है और न्यायालय में साक्षय के दौरान अन्य पक्षकारों को व अधिवक्ताओं को भी बाहर कर दिया जाता है और अधिवक्ताओं से बदतमीजी पूर्ण व्यवहार कर अपमानित व जलील किया जाता है।
तहसील अधिवक्ता संघ राजपुर ने आज इस संबंध में मुख्य सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित कर कार्रवाई की मांग व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव जेम्स कुजुर को हटाए जाने की मांग की है और उनके रहते तक न्यायालय की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगर, 21 सितंबर। कवर्धा के लोहारीडीह कांड के विरोध में कांग्रेस के प्रांतव्यापी बंद का शनिवार को नगर में असर दिखा।
जिला सूरजपुर के ब्लॉक मुख्यालय रामानुजनगर में कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर बंद का आह्वान पूर्णत: सफल रहा। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्व: स्फूर्त बंद रहे।
नगर बंद को सफल बनाने जि़ला पंचायत सूरजपुर के उपाध्यक्ष नरेश राजवाडे, राज्य उर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य इस्माइल ख़ान, जि़ला पंचायत सदस्य उषा सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामानुजनगर के अध्यक्ष एवं साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, जनपद सदस्य हेमेंद साहू, पन्मेश्वर सिंह, शिवमंगल सिंह, अमर सिंह, ऋषि दुबे, राम लखन सिंह, दिनेश पटेल, चन्द्रदत्त दुबे, अखिलेश ठाकुर, निलेश दूबे, रामनारायण रजवाड़े, विमला सिंह, ताज बाबा, भोला रजवाड़े, हरि रजवाड़े, कलेशवर रजवाड़े, लक्ष्मण रजवाडे, रामकुमार साहू सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगर, 21 सितंबर। स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत जिले सहित विकासखंड रामानुजनगर में साफ-सफाई के अलावा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिसके तहत आज बैगलेस डे के दिन शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली में विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने जानकारी देकर, उनके लिये विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
स्कूल में विद्यार्थियों के लिये स्वच्छता संबंधित पोस्टर एवं चित्रकला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 13 तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 53 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम समापन पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा। बच्चों को गिला व सूखा कचरा की पहचान करने बताया गया।
विद्यार्थियों ने जहां एक ओर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने पोस्टर एवं चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया, वहीं स्कूल की वेस्ट समाग्री को उपयोग बनाने का तरीका सीखा।
शिक्षक योगेश साहू ने स्वच्छता अपनाने, घर के आसपास साफ सफाई रखने, गीला व सूखा कचरा पृथक-पृथक करने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्वच्छता अभियान के तहत गाँव के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में कुछ ब्लैक पॉइंट बनाये गए है जिसे आगामी दिवस विद्यालय द्वारा साफ सफाई कर 1 घण्टे का श्रमदान दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानपाठक बी आर हितकर, संकुल समन्वयक जी डी सिंह, एम पी पटेल, के के यादव, अनिता सिंह, योगेश साहू, रघुनाथ जायसवाल, सरिता सिंह सहित सभी छात्र उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजनगर, 21 सितंबर। कोरोना काल 2020-21 में पॉजिटिव हुए पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामानुजनगर रामनिवास साहू ने कोरोना महामारी में आम लोगों की स्थिति देखकर वर्ष 2022 में बीजेपी 2.0 कार्यकाल तक पीएम केयर फंड में प्रति माह 1000/- रुपए जमा करने का निश्चय किया। तब से लेकर आज पर्यंत यह राशि पीएम केयर्स खाता में जमा कर रहे हैं।
17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर श्री साहू ने संकल्प लिया कि भाजपा 3 कार्यकाल तक यह राशि प्रति माह जमा करते रहेंगे।
चर्चा के दौरान श्री साहू ने कहा कि करोना काल में काफी लोगों की असामयिक मृत्यु हुई, लोगों में काफी भय व्याप्त था। पॉजिटिव व्यक्ति परिवार से भी अलग रहता था। रोगी का छुआ बर्तन भी परिवार जन नहीं छूते थे। अस्पतालों में मारामारी था। मरीजों को बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलता था। आम दफ्तरों में भी लोग दो गज की दूरी का पालन करते। ऐसा लगता था जैसे एक मानव का दूसरे मानव से मानवता खत्म हो रहा है।
निजी अस्पतालों में 5 से 6 लाख खर्च हो जाते थे। हालात इतने खराब थे कि कितने लोग स्वर्ग सिधार गए। परिजन लाशों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाए। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री की सजगता से हालात पर नियंत्रण पाया गया। भारत अन्य देशों को भी वैक्सीन प्रदाय किया। जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व ने की। जिस तरह से हालात थे, मुझे भी लगा राष्ट्रहित में कुछ करना चाहिए और पीएम केयर फंड में गिलहरी प्रयास करने जिज्ञासा जागी, तब से आज तक यह कार्य कर रहा हूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 सितंबर। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस कार्यालय बलरामपुर - रामानुजगंज के निर्देशानुसार थाना एवं चौकी में जब्त, लावारिस कुल 177 वाहनों का ऑफसेट मूल्य निर्धारित कर वाहनों की नीलामी रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में संपन्न हुई।
निविदाकारों द्वारा 561 निविदा फार्म भरकर जमा किया गया था, जिसे गठित समिति के द्वारा निविदा कारों के समक्ष निविदा खोली गई, नीलामी के नियम एवं शर्तों के अनुरूप 37 फॉर्म को निरस्त किया गया, तथा 524 निविदा फार्म को थाना चौकी वार व्यवस्थित कर निविदा फॉर्म में प्रस्तुत भाव दर को लाउडस्पीकर के माध्यम से निविदा कारों को पढक़र सुनाया गया।
निविदा कारों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति को मौके पर ही गठित समिति द्वारा निराकरण किया गया जिसकी सहमति निविदाकारों द्वारा भी दी गई।
लोगों ने वर्चुअल लिंक यूट्यूब से किए अंतिम दर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 सितंबर। नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता बीजू दासन का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 20 सितम्बर को उनके पैतृक निवास, सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च, कोडुविला, केरल में किया गया।
बीजू दासन तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ गए थे, लौटते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 18 सितंबर की शाम 5.30 बजे हृदयाघात से उनका निधन हो गया।
उनके निधन से कांग्रेस,भाजपा नेताओं और स्थानीय निवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। बीजू दासन की पत्नी निशा दासन वार्ड 9 की पार्षद हैं। दासन अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
बीजू दासन का अंतिम संस्कार 20 सितम्बर को उनके पैतृक निवास, सेंट फ्रांसिस जेवियर चर्च, कोडुविला, केरल में किया गया। इस दौरान, यूट्यूब पर अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे हजारों लोगों ने घर बैठे उनके अंतिम दर्शन किए। उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों को याद किया।
लोगों ने कहा कि दासन ने हमेशा सभी समुदाय के विकास के लिए काम किया, जिसकी कमी को हमेशा महसूस किया जाएगा। उनके निधन को जिले के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया गया है। सभी ने कहा कि वे हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे।
पीएम जनमन अंतर्गत रतियो को मिला पक्का आवास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 20 सितम्बर। जिले में पीवीटीजी हितग्राहियों के स्वयं का आवास बनाने का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ अब पीवीटीजी परिवारों को पीएम जनमन अंतर्गत आवास बनाया जा रहा है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों के सपने अब सच होते नजर आ रहे है।
कई लोगों के लिए पक्का मकान उनकी पूरी जिंदगी होती है खासकर, तब जब उनकी आधी जिंदगी कच्चे के घर में गुजर गई हो और जब उनका खुद का सपना सच होता है तो वो खुशी उनके लिए क्या मायने रखतीं है शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। ऐसे ही पहाड़ी कोरवा रतियो की जुबानी उनके पक्के मकान बनने की कहानी है।
जिले के विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत लिलौटी निवासी पहाड़ी कोरवा रातियो (42 वर्ष) कच्चे घर में पति व बच्चों के साथ रहती ती। वे बताती हैं कि पति के साथ वह खेती और मजदूरी करती हैं, उनके पास इतनी बचत भी नहीं हो पाती थी कि वह अपने परिवार के लिए पक्का आशियाना बना सके।
उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए भावुकता से बताया कि कभी नहीं सोचा था कि इस जीवन में कभी पक्के के मकान में रह पाऊंगी, उनके लिये पक्के का मकान एक सपने जैसा था, लेकिन हम विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने पीएम जनमन योजना शुरू की जिसके तहत मुझे वर्ष 2023-24 में पक्का आवास बनाने के लिए शासन से स्वीकृति मिली।
शासन से अनुदान में मिली राशि से मैंने अपना पक्का मकान बना लिया। आज मैं अपने परिवार के साथ पक्के के मकान में खुशहाल जीवन यापन कर रही हैं। वे कहती हंै-जब उनका घर बन रहा था वे स्वयं और उनके पति ने अपने ही घर में मजदूरी किया। जिसके लिए मजदूरी भुगतान राशि भी प्राप्त हुआ। पक्का घर बन जाने पर वह अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हंै। उन्होंने खुद का पक्का आवास बनने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 19 सितंबर। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने नगर पंचायत जरही में जरही चौक पर जनकल्याण हेतु आरओ एवं वाटर कूलर का लोकार्पण रिमोट से बटन दबाकर किया। श्रद्धा महिला मंडल के मार्गदर्शन में सुहानी महिला मंडल समिति में इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुहानी महिला मंडल समिति की अध्यक्ष रोजी कुमार ने बताया कि एक लंबे समय से जरही मेन चौक पर आरओ एवं वाटर कूलर की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा था, जिसे इस लोकार्पण के द्वारा पूरा किया गया, जिसका सभी नागरिकों को लाभ मिलेगा। इस दौरान बिलासपुर से संगीता कापरी, अनीता फ्रेकलिन,सशिप्ता दास सहित महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव एरिया प्रदीप कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
नारी सशक्तिकरण और महिलाओं को बढ़ावा देने किया प्रोत्साहित
श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा भटगांव एरिया के महिलाओं को प्रोत्साहित करने व उनको सशक्त बनाने की दिशा में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को सिलाई मशीन और कंप्यूटर प्रशिक्षित युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु सहयोग के रूप में ठेला गाड़ी और गन्ना पेराई मशीन वितरण किया गया। वहीं विकलांग युवाओं और बुजुर्गो को सहायक उपकरण वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रद्धा महिला समिति के अध्यक्ष पूनम मिश्रा उपस्थित रहीं और उन्होंने सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि संगीता कापरी उपाध्यक्ष श्रद्धा महिला मंडल,अनीता फ्रेकलिन मार्गदर्शिका श्रद्धा महिला मंडल,रशिप्ता दास मार्गदर्शिका श्रद्धा महिला मंडल उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का आयोजन सुहानी महिला समिति भटगांव के अध्यक्षा रोजी कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान प्रदीप मिश्रा महाप्रबंधक एसईसीएल भटगांव, अपराना सिंह, संगीता श्रीवास्तव, करुणा मदान, बबिता गुप्ता, विकी सिंह सहित सुहानी महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 19 सितंबर। बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एयरगन से 2 मवेशियों को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुधवार की देर शाम बलरामपुर मिशन रोड निवासी उमेश ने बलरामपुर थाने में आकर सूचना दी कि बलरामपुर के युवक परम मिंज ने उसकी दो गाय को एयरगन से गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने तत्काल अपराध कायम कर आरोपी के कब्जे से एयर गन जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर बीएनएस 325 की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 सितंबर। नगर एवं आसपास क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हो गए हैं, जिससे आमलोगों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अत्यधिक बारिश से बाजार भी सूना पड़ गया है।
यहां की जीवनदायिनी कन्हर नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण एनीकट के पास लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है। साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के किसानों में चिंता बढ़ा दी है। अभी तक तो बारिश खेती के हिसाब से ठीक हुआ है परंतु यह अगर आने वाले दिनों में जारी रहेगी तो धान के लिए नुकसानदायक हो सकती है।
रामानुजगंज, 17 सितंबर। गौ हत्या के तीन आरोपियों को सनावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक़ 13 सितंबर की शाम को 5 आरोपी मिलकर चैनपुर के चोरपनिया बांध के पास गाय के बछड़े की हत्या कर गौ मांस को आपस में बांट लिए थे और बछड़े की चमड़ी एवं अन्य अंगों को बांध में फेंक दिए थे। रविवार की सुबह ग्रामीण मवेशी चराने के लिए जंगल गए तो उन्होंने बांध के पानी में उक्त गाय के फेंके गए अंगों को पानी में तैरते देखा तथा वहीं पास में गाय की हत्या के निशान भी दिखाई दे रहे थे तथा गाय बांधने वाला खूटा और रस्सी भी वहीं पर पड़ा था।
इस संबंध में थाना सनावल में सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर बछड़े के पानी में फेके गए शरीर के अंगों को बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की।
जानकारी मिली कि एक आरोपी कुछ दिन पहले कहीं से बछिया खरीद कर लाया था, जिसे एक अन्य आरोपी को चराने के लिए दिया था। उक्त बछड़े को 13 सितंबर की शाम करीब 5 बजे दो आरोपी पैदल चोरपनिया जंगल की ओर ले जाते हुए देखे थे, उक्त बछिया उस दिन से आरोपी के घर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
संदेहियों के घर में दबिश देकर पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस के डर से हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू और टंगिया को डिंडो के जंगल में छुपा दिए थे । े आरोपियों के कथन के आधार पर डिंडो जंगल से जब्त किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। गौ हत्या के दो अन्य आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,17 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विधानसभा रामानुजगंज स्तरीय सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक कृषि मंत्री रामविचार नेताम , पूर्व सांसद कमलभान सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के अध्यक्षता में अयोजित की गई ।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है और आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत से लक्ष्य पूरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है संगठन पर्व स्टार अभियान चल रहा है प्रत्येक 5 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्रक्रिया होती है।
सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाने का जिम्मेदारी सौंपी है।
इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य कृष्णा गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, अजीत सिंह, जिला महामंत्री दिन्नानाथ यादव, पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री शैलेश गुप्ता, अरुण केशरी, बंसीधर गुप्ता, बलवंत सिंह,भानुप्रकाश दिक्षित, जितेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश गुप्ता,गौतम सिंह, अजय यादव, अशिवनी गुप्ता, अंश सिंह, दिवाकर मुखर्जी, रजनी सोनी , राजकुमार यादव ललन पाल सुनील तिवारी सहित सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दीनानाथ यादव आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश सोनी ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,16 सितंबर। सोमवार को बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिलमा में नदी पार करते हुए दो ग्रामीण पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनों ग्रामीण रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।
क्षेत्र में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी उफान पर है। इसी दौरान चिलमा निवासी पहाड़ी कोरवा लालसाय एवं प्रभु जो कि रिश्ते में चाचा भतीजा हैं, देवरी डाँड़ गए हुए थे। दोनों दोपहर करीब एक बजे जब देवरी डाँड़ से वापस अपने घर चिलमा जा रहे थे, इसी दौरान वे सासु नदी में तेज बहाव में बह गए।
घटना के वक्त वहाँ मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने देख कर इसकी जानकारी गाँव वालों की दी। जिसके उपरांत पस्ता पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है।