बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 7 मार्च। बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को जनपद सभा कक्ष में सभी जनपद सदस्यों सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी जनपद सदस्यों का पुष्प गुुच्छ देकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी ने सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का शपथ कराया गया,जिसके बाद सभी जनपद सदस्यों का शपथ कार्यक्रम पूर्ण की गई।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त जनपद अध्यक्ष विनय भगत ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में मैंने पहली बार पंच का चुनाव लड़ा था जिसके बाद 2010 में सरपंच का चुनाव लडक़र कार्य करने का मौका मिला इसके बाद जनताओं के आशीर्वाद से मेरी पत्नी लगातार दो बार सरपंच थी।
उन्होंने सभी जनपद सदस्यों से कहा कि आप अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो भी कार्य हो निसंकोच होकर करें हम सब साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भी चुनाव जीत कर आए हैं जो काफी अनुभव रखते हैं उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।
वहीं नवनियुक्त जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने कहा कि राजपुर जनपद क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा है चुनाव के प्रारंभिक दौर से ही जब हमलोग क्षेत्र में जाते थे तो गाँव मे कई समस्याएं सुनने को मिली।आप सभी जनप्रतिनिधि जो निर्वाचित होकर आए हैं आप अपने क्षेत्र में हर छोटी मोटी समस्याओं को समाधान करने का प्रयास करें। उन्होंने जनपद कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील की है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का मिलजुल कर समाधान कर सके।
उन्होंने कहा कि जनपद सदस्य बनने के बाद लोग दूरियां बना लेते हैं वह बहुत कम जनपद की बैठकों में शामिल होते हैं।इसलिए उनसे आग्रह है कि सभी जनपद सदस्य अधिक से अधिक बैठकों में शामिल हो ताकि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को सामने रख सके और उसका समाधान हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष कमला सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जब हम क्षेत्र में पहुंचे तो कई प्रकार की छोटी-मोटी समस्या देखने को मिली है। निर्वाचित होने के बाद हम सबका कर्तव्य है कि गांव की हर समस्याओं का समाधान मिलकर कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जनपद में दो युवा साथी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बने हैं क्षेत्र के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल पूर्व जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता पूर्व जनपद सदस्य नीरज तिवारी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित कर इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य करने की बात कही।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य रवि मरावी वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव,महामंत्री संतोष तिवारी, अनिल दुबे,सतीश सिंह,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल तिवारी,एसडीओ आरईएस जे आर सोनवानी, श्याम लाल गुप्ता,संतोष मिश्रा सहित सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।