बलरामपुर

नपा रामानुजगंज के अध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण
08-Mar-2025 8:46 PM
नपा रामानुजगंज के अध्यक्ष  सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 8 मार्च। नगर पालिका परिषद रामानुजगंज में नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह कृषि मंत्री राम विचार नेताम, सांसद चिंतामणि महाराज, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी की मौजूदगी में संपन्न हुआ। एसडीएम ने अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 नगर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नगर पंचायत रामानुजगंज के नगर पालिका बनने के बाद हुए चुनाव के बाद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह कृषि मंत्री राम विचार नेताम एवं सांसद चिंतामणि महाराज की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।

सबसे पहले नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल को एसडीएम देवेंद्र प्रधान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई, उसके बाद पांच-पांच के समूह में पार्षदों को एसडीएम के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नव निर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल के शपथ ग्रहण के पश्चात पुजारी धनंजय पांडे के नेतृत्व नगर के पुजारियों के समूह द्वारा शंख नाद के साथ स्वस्ति वाचन किया गया।   

 नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कई दिन पूर्व से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व में व्यापक स्तर में तैयारी की जा रही थी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान गांधी मैदान में बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

नगर विकास के प्रति रमन ने जताई प्रतिबद्धता

शपथ ग्रहण के पश्चात नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने नवनिर्वाचित  नगर पालिका उपाध्यक्ष शीला जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के सभी पार्षद नगर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलजुल कर नगर विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री राम विचार नेताम एवं सांसद चिंतामणि महाराज के सहयोग से विकास की नई इबादत लिखेंगे।

उपाध्यक्ष पद पर शीला जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लरंगसाय कम्युनिटी हाल में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज का प्रथम सम्मेलन नगर पालिका एसडीएम प्रशासक देवेंद्र प्रधान के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद शीला जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वार्ड क्रमांक 12 से इसके पूर्व उनके पति मुकेश जायसवाल निर्वाचित हुए थे। आरक्षण के बाद पत्नी ने यहां से चुनाव लड़ा।

नगर पालिका उपाध्यक्ष रामानुजगंज में भाजपा समर्थित 12 पार्षद जीते थे, वहीं उपाध्यक्ष के लिए कई दावेदार थे। दावेदारों में कई काफी सीनियर एवं नए लोग भी दावेदारी कर रहे थे, इस बीच आज आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन आखिरकार महिला पार्षद शीला जायसवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुर्इं।


अन्य पोस्ट