बलरामपुर

भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं...
11-Mar-2025 9:17 AM
भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएं...

शांति समिति की बैठक, लोगों से सुझाव भी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,10 मार्च। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना परिसर में होली पर्व के मद्देनजर आम नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

रविवार को होली त्यौहार को लेकर तहसीलदार अश्विनी कुमार चंद्रा और थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने नगर सहित आसपास के विभिन्न ग्रामों और विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। बैठक के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी मांगे और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील की और कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर शांति भंग करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार अश्वनी कुमार चंद्रा ने कहा कि होली त्यौहार में पहली बार इतनी अधिक संख्या में ग्रामीण जन इस बैठक में शामिल हुए हैं। अभी मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रोजा चल रहा है, इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

 उन्होंने कहा कि सब भाईचारे के साथ त्यौहार मनाये तकि कोई हुड़दंग न कर पाए, इसका भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति शांति भंग करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने कहा कि होली का त्यौहार सद्भावना के साथ मनाएं। कहीं भी कोई हुड़दंग करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। त्यौहार के मद्देनजर पुलिस हर जगह गश्त पर रहेगी, कोई भी व्यक्ति शराब के नशे में वाहन न चलाये। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के बाद देर रात तक बाहर न घूमे। अभी चुनाव खत्म हुआ है,  ऐसे इस बात का बेहद ख्याल रखें कि कोई शराब के नशे में कोई भी व्यक्ति किसी से विवाद न करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में परीक्षाएं चल रही है ऐसे में डीजे जैसे ध्वनि यंत्रों में पूर्णतया पाबन्दी है। होली में डीजे का उपयोग न करे। उन्होंने यह भी कहा कि होली के दिन शराब के नशे व दोपहिया वाहनों में तीन सवारी न करें। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की है।

विधायक प्रतिनिधि व जनपद सदस्य शिवनाथ जायसवाल ने कहा कि पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में दो पक्ष चुनाव लड़ते हैं और दोनों में काफी टकराव होता है। आने वाले त्यौहार में इस सभी बातों को भूल जाए और होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये ताकि क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे।

नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह ने सुझाव देते हुए कहा कि सुनसान इलाको में ज्यादातर लोग शराब पीकर बोतलें फेंक देते हैं इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिसे रोकना बहुत जरूरी है वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि सेमरा बकसपुर जानी वाली मुख्य मार्ग में पडऩे वाले जंगल में देर रात तक शराबखोरी की जाती है उसे भी रोकना जरूरी है।

कार्यक्रम के दौरान प्रदीप जायसवाल, संतोष सिंह, सुरेश सोनी, विश्वास गुप्ता, उमेश झा,नरेश अग्रवाल शंकर अग्रवाल ऋषभ सिंह महमूद आलम बरकत अंसारी मुमताज आलम सरपंच रामदास शुभम सोनी शुभम अग्रवाल अर्पित अग्रवाल सहित आसपास के कई ग्रामीणजन कई ग्राम पंचायतों के पंचगण एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण काफी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट