बलरामपुर

10 दिन से लापता महिला की लाश मिली जंगल में, मानसिक बीमार थी
17-Mar-2025 10:34 PM
10 दिन से लापता महिला की लाश मिली जंगल में, मानसिक बीमार थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 17 मार्च। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम शिवपुर गांव से लापता अस्वस्थ महिला की लाश रेवतपुर के कदौरा जंगल स्थित शिव मंदिर के पास मिली है। लापता महिला 7 मार्च को शाम 4 बजे घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

 मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर का है। मृतिका सुषमा कुजुर सात मार्च को अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये निकली थी। परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। जिसके बाद 15 मार्च को घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर रेवतपुर कोदौरा शिवपुर मंदिर के पास जंगल में महिला का शव मिला है।

 शव देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत 6 से 7 दिन पहले हो चुकी थी। अंबिकापुर एफएसएल टीम कुलदीप कुजूर और थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है।

 महिला का मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीएम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की जांच में पता चल पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि शिवपुर निवासी मृतिका सुषमा रवि पति मुन्नीलाल रवि (50 वर्ष) 7 मार्च से घर से गायब थी। 15 मार्च की दोपहर एक बजे रेवतपुर कदौरा शिव मंदिर जंगल के पास शव मिला है। अंबिकापुर की एफएसएल टीम के कुलदीप कुजूर द्वारा जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि महिला काफी दिनों से अस्वास्थ थी। महिला का शव पूरी तरह से सड़ गया था, जिससे यह ज्ञात होता है कि महिला की मृत्यु लगभग 6-7 दिन पहले हुई होगी।

महिला की मौत कैसे हुई है, यह पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट और एफएसएल टीम की रिपोर्ट की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट