घर में लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी। रायगढ़ जिले में एक युवक ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनकेला निवासी फाडीराम राठिया की उसके ही कमरे में फांसी पर लटकती लाश मिली है।
बताया जा रहा है कि परिजन रात को पास के गांव में आयोजित गहीरा मेला देखने गए थे और बुधवार सुबह जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था किसी तरफ घर का दरवाजा खोलकर परिजनों ने देखा कि युवक प्लास्टिक की रस्सी से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर चुका था। फांसी पर लटकती लाश मिलने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने बताया कि फाडीराम राठिया की शादी के लिये कई जगह जाने के बावजूद रिश्ता तय नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण वह काफी तनाव में रहता था। इससे आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाकर मौत को गले लगाया होगा। फिलहाल लैलूंगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
उत्तेजित भीड़ का चक्काजाम, 5 किमी तक गाडिय़ों की कतारें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 फरवरी। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच में चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे एनएच 49 में दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। पुलिस की समझाईश और मुआवजा राशि मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाठनपाली और नेतनागर गाँव के बीच एनएच-49 पर बुधवार सुबह 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों प्रेम बसौड उर्फ हितेश और निर्मल उर्फ निखिल साव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
कीर्तन देखने गए थे दोनों युवक
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नेतनागर गांव से ही किसी से मोटर सायकल लेकर पास के ही गांव में आयोजित कीर्तन देखने गए थे, इस दौरान वहां से वापसी के समय रात 12 बजे के आसपास प्रेम ने अपने पिता से फोन में बात भी की थी।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
इस घटना के बाद बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतको के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के साथ साथ आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया और देखते ही देखते एनएच 49 में दोनों तरफ तकरीबन 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया।
मुआवजे के बाद जाम समाप्त
चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया, तब जाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी। रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई। बुधवार की सुबह जंगल में ग्रामीण की लाश मिलने के बाद वन विभाग की मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला रायगढ़ वन मंडल का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरौद निवासी बंधन राठिया (50) कल सुबह लकड़ी लेने के लिये जंगल गया हुआ था।
इसी बीच जंगल में विचरण कर रहे एक हाथी ने ग्रामीण पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
गांव के ग्रामीणों को बुधवार की सुबह उस समय इस घटना की जानकारी हुई, जब बंधन के देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद गाँव के ग्रामीणों के अलावा परिजन उसे ढूंढ़ते हुए जंगल पहुंचे तो जंगल में ग्रामीण की लाश पड़ी हुई मिली।
इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वन विभाग के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों जहाँ 91 हाथी हैं, वहीं रायगढ़ वन मंडल में 26 हाथी को मिलाकर कुल 117 हाथी हैं जबकि रायगढ़ वन मंडल के ही बरौद के जंगलों में अकेले विचरण कर रहे इस हाथी की जानकारी वन विभाग को नहीं थी। इस घटना के बाद ही यहां हाथी होने की पुष्टि हुई है। जिसे गाँव के ग्रामीण वन विभाग की लापरवाही बता रहे हैं।
बरौद गांव के ग्रामीणों ने बताया कि एक दंतैल क्षेत्र में घूम रहा है जिसके कारण गांव में लाइट काट दी जा रही है उसके बाद भी ग्रामीणों की सुरक्षा के कोई खास इंतजाम नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण इस तरह की घटना घटित हो रही है।
दो आरोपी हिरासत में, आधार कार्ड में हेराफेरी कर डाल रहे थे वोट, पुलिस कर रही पूछताछ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी। किरोड़ीमल नगर में नगर पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कोतरा रोड पुलिस चौकी के सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी आधार कार्ड में नाम बदलकर मतदान कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाने की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में और कौन-कौन शामिल है।
इस मामले में भाजपा नेता पिंटू सिंह ने आरोप लगाते बताया कि सुबह से किरोड़ीमल नगर के वार्ड नं 1,2,3 बूथ में फर्जी वोटर पकड़ाएं है। जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया तो कांगे्रस के कुछ लोगों द्वारा फर्जी वोटर का सपोर्ट किया जा रहा था।
फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
जांच अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसी घटनाएं अन्य मतदान केंद्रों पर भी हो सकती हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
जांच में हो सकते हैं और खुलासे
अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और उनकी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।
क्षेत्र क्रमांक 7 से बीडीसी के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में
जिपं सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी। रायगढ़ पूर्वी अंचल में ग्राम सरकार गठन के लिए चुनावी घमासान मचा हुआ है। वहीं जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं।
पूर्वांचल में सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लोइंग और महापल्ली है। लोइंग में मीनाक्षी अखिलेश गुप्ता सरपंच निर्विरोध चुन ली गई है। वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 जिसमें ग्राम पंचायत सियारपाली , लोइंग और विश्वनाथपाली आता है। यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है।
कांग्रेस से सियारपाली निवासी नजीर खान जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं। बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत महापल्ली , शकरबोगा और कुकुरदा से चार गांव कुकुरदा साल्हेओना महापल्ली और शकरबोगा आता है। इन चार गांव से महापल्ली से चार प्रत्याशी ,शकरबोगा से दो तथा कुकुरदा से एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।
जो प्रत्याशी खड़े हुए हैं, उनमें क्रमश: बासंती शकरबोगा, गायत्री साव महापल्ली ,कुमुदिनी छविलाल गुप्ता महापल्ली,लता शैलेश साहू महापल्ली , प्रीति विकास गुप्ता कुकुरदा, सरला अग्रवाल महापल्ली तथा सुरेखा बलराम गुप्ता शकरबोगा चुनावी मैदान में हैं।
ग्राम पंचायत महापल्ली सरपंच चुनाव भी काफी दिलचस्प हो गई है। यह सीट आदिवासी महिला के लिए आरक्षित है। इस सीट के लिए आठ आदिवासी महिलाएं भाग्य आजमा रही हैं। कम पढ़ी लिखी से उच्च शिक्षित महिलाएं अपना चूल्हा चैका छोड़ गांव के विकास की बात कर रहे हैं।
17 फरवरी को यहां मतदान है। देखना है यह है किस किस के भाग्य में ग्राम सरकार चलाने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 से सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो गई हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 फरवरी। जिले में म्युनिसिपल चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रशासन और पुलिस की सख्त निगरानी में मतदान प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
चुनाव को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग पर रहे और सेक्टर अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारी भी मतदान की स्थिति का जायजा लेकर लगातार निगरानी करते रहे।
कई मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में मदद की, जिससे सभी वर्गों के लोगों ने निर्बाध रूप से मतदान किया। सुरक्षा व्यवस्था इतनी मजबूत थी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
रायगढ़, 12 फरवरी। भाजपा प्रदेश कार्यालय के द्वारा जारी निष्कासन आदेश पत्र में जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा जिला रायगढ़ के जगन्नाथ प्रधान (पुसौर) को विधानसभा चुनाव निकाय चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रसार, प्रचार कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण प्रदेश भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
समाज की आड़ में समाज के लोगों को ही गुमराह कर भाजपा को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जाता है।निकाय चुनाव में भी कांग्रेस का खुला समर्थन कर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट की अपील करते हुए पाए गए। पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं को भी भ्रमित कर पार्टी के खिलाफ षडयंत्र रचते हुए पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा देने का काम करते रहते हैं। इस कारण पार्टी ने जगन्नाथ प्रधान पुसौर को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है ताकि अन्य कार्यकर्ता को भी सबक मिल सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक लगभग 45 से 50 प्रतिशत तक रहा।
मंगलवार सुबह जहां कुछ वार्डों में मतदान करने वालों की भीड़ उमड़ी थी, वहीं दोपहर होते-होते पोलिंग बूथों में एक्का-दुक्का ही मतदान करने वाले लोग नजर आये।
सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नं. 19 में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिली और वहां बीच-बीच में आपसी आरोप-प्रत्यारोप के कारण विवाद की स्थिति भी देखने को मिली।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को बाहर खदेड़ा, पर कुछ देर बाद पोलिंग बूथ के पास ही भाजपा- कांग्रेस के प्रत्याशी व उनके सपोर्टर वहीं डटे रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने बताया कि रायगढ़ नगर निगम के सभी 48 वार्डों के साथ-साथ महापौर प्रत्याशी तथा खरसिया नगर पालिका एवं घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमल नगर, पुसौर धरमजयगढ़ नगर पंचायत में शांति ढंग से मतदान जारी है और कहीं से कोई विवाद की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान सुबह से ही सुचारू रूप से चल रहा है और कुछ जगह सुबह ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद उन्हें सुधार लिया गया है।
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के प्रभारी व प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी सुबह से ही सभी मतदान केन्द्रों में घूम-घूमकर भाजपा के पक्ष में न केवल माहौल बनाते नजर आये, बल्कि वार्डों की स्थिति का भी जायजा लिया।
उनका कहना था कि इस बार नगर निगम में कमल खिल रहा है और विकास की राजनीति के कारण जनता उन्हें वोट देगी।
बातचीत के दौरान ओपी ने कहा कि बीते पांच साल के भीतर नगर निगम में भ्रष्टाचार के कारण शहर के लोगों को छला गया और अब भाजपा की सरकार आते ही मात्र एक साल के भीतर नालंदा परिसर से लेकर 70 से अधिक सडक़ों के निर्माण कार्य के साथ-साथ अनेक विकास के कार्यो को गति मिली है और नगरीय निकाय में फतह मिलने के बाद विकास के नये आयाम दर्ज होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 19 से भाजपा प्रत्याशी के सहयोगी समाजसेवी पर मतदान केंद्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नोट बांटने का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद मतदान केंद्र के बाहर हंगामे की स्थिति बन गई और विरोध शुरू हो गया।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी के करीबी एक समाजसेवी मतदान केंद्र के भीतर पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही विरोधियों और स्थानीय नागरिकों ने मतदान केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे वहां नोकझोंक और बहस शुरू हो गई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वन विभाग व हाथी मित्र दल कर रहा निगरानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। रायगढ़ जिले में जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा हुआ है। रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 117 हाथी अलग-अलग रेंज में मौजूद हैं। हाथियों ने बीती रात 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के जंगलो में एक बार फिर से जंगली हाथियों के संख्या में इजाफा हुआ है। इन दिनों रायगढ़ जिले में लैलूंगा रेंज के तिलाईदरहा में सर्वाधिक 39 हाथी, छाल रेंज के बोजिया में 28, भैसगढ़ी में 18, कापू के कुमरता में 09, कांटाझरिया में 07 के अलावा अलग-अलग रेंज के अलग-अलग बीट में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों के इस दल में 40 नर हाथी, 55 मादा के अलावा 22 हाथी के बच्चे शामिल है।
बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों 11 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें ओंगना में 01, दर्रीडीह में 02, मेढरमार में 04, कटाईपाली में 03 के अलावा कुंजारा में 01 किसान के गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान के आंकलन करने में जुट गई है।
वन विभाग की टीम के साथ-साथ हाथी मित्र दल के सदस्य दिन व रात के समय भी पूरी तरह मुस्तैद होकर हाथियों के दल पर नजर बनाये हुए है। साथ ही हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाने रखने की अपील की जाती है। ताकि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि की घटना घटित न हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। रायगढ़ जिले में तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हुए है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। तीनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है, वहीं आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
पहली घटना में सोमवार की सुबह संजीव कुमार उरांव (32) किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आया हुआ था। सोमवार सुबह जब वह वापस अपने गांव लौट रहा था। वह एनएच 49 में बानीपाथर गांव के पास पहुंचा ही था, तभी पीछे की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक के चक्के में दबकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने सामने की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। गंभीर चोट लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
दूसरी घटना में डभरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टुंड्री निवासी भीम सारथी के परिवार में कल शादी समारोह था। परिजनों ने बताया कि भीम सारथी का घर एनएच में है, कल रात परिवार की बेटी की बिदाई के बाद युवक रात करीब 11 बजे सडक़ को पार करके बाथरूम करने गया हुआ था, इस दौरान अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक को पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों ने तत्काल घायल युवक को उपचार के लिये रायगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसी तरह की तीसरी घटना में पुसौर ब्लॉक के ग्राम लारा में रहने वाला आशीष किशन रायगढ़ में पिकअप चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि आशीष अपने पिकअप को छातामुड़ा में स्थित एक सीमेंट दुकान में ही रखता था और बाईक से अपने गांव रोजाना आना-जाना करता था।
कल सुबह आशीष अपने गांव के एक युवक त्रिनाथ निषाद के साथ रायगढ़ आया था और दिन भर काम करने के बाद शाम करीब 7 बजे वापस अपने गांव जा रहा था इसी बीच जब वह औरदा के आसपास पहुंचा ही था कि पीछे की तरफ से रहे एक अज्ञात कार चालक ने बाईक सवार दोनों युवकों को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया।परिजनों ने बताया कि कार की ठोकर से दोनों घायलों को पुसौर की तरफ से रहे एक एंबुलेंस की सहायता से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही आशीष को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष किशन अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 फरवरी। पूंजीपथरा पुलिस ने 7 फरवरी को दर्ज दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
7 फरवरी को पीडि़त युवती द्वारा थाना पूंजीपथरा में शिकायत दर्ज कराई गई थी। युवती ने बताया कि वह मध्य प्रदेश का रहने वाली है और उसके पिता पूंजीपथरा में व्यवसाय करते हैं। 7 फरवरी को जब वह अपने माता-पिता से मिलने आई, उस समय वे गांव गए हुए थे।
शाम को घर की लाइट खराब होने पर उसके पिता के परिचित बब्बन राय (निवासी छपरा, बिहार) को बुलाकर लाइट ठीक कराई गई। उसी रात पड़ोस के एक व्यक्ति ने बोर चालू करने के बाद बाहर का दरवाजा खुला छोड़ दिया। रात करीब 9:30 बजे बब्बन राय जबरदस्ती घर में घुस आया और युवती के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता की शिकायत पर धारा 64(1), 351(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त द्वारा पीडि़ता का बयान दर्ज कराया गया और उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबन उर्फ बब्बन राय (38 वर्ष), निवासी दुर्गावली, थाना मसरक, जिला छपरा (बिहार), हाल मुकाम पूंजीपथरा, रायगढ़ को हिरासत में लिया और 10 फरवरी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ / रायपुर, 10 फरवरी। रायगढ के ग्राम छोटे अतरमुडा स्थित शासकीय भूमि को सांठगांठ कर अवैध रूप से एक निजी परिवार के नाम दर्ज करने का मामला सामने आया है । इसके लिए गलत प्रतिवेदन पर अवैध रूप से शासकीय भूमि बेच दी गई है । इस मामले की शिकायत, कलेक्टर के साथ साथ राज्यपाल, भू- राजस्व मंत्री और राजस्व सचिव से भी की गई है।
इसमें कहा गया कि ग्राम छोटे अतरमुडा तहसील व जिला रायगढ नगर निगम क्षेत्र के भीतर खसरा नम्बर-3 रकबा 2.46 एकड भूमि स्थित है जो सन 1950-51 से शासकीय नजूल भूमि के रूप में दर्ज है। उक्त भूमि के संबंध में बहादुर सिंह आ0 स्व0 जगमोहन सिंह राजपूत निवासी छोटे अतरमुडा रायगढ के द्वारा एक व्यवहार वाद कमाक- 67-अ/2002 वहादुर सिंह विरुद्ध छ0ग0 राज्य वगैरह के रूप में प्रस्तुत किया गया था। इसमें प्रतिवादी के रूप में अध्यक्ष केलो विहार शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण संस्था रायगढ़ एवं संस्था के सदस्य कीर्ति चन्द्र आचार्य, ज्वाला प्रसाद पटेल, राजेन्द्रकुमार पण्डा महेन्द्र सिंह ठाकुर राजेश कुमार पण्डा, जोगेश्वर प्रधान श्रीमती प्यारी गुप्ता एवं श्रीमती शैल गुप्ता भी प्रतिवादी के रूप में पक्षकार थी। उक्त व्यवहार वाद का निर्णय 25 सितंबर 23 को पारित किया गया है । बहादुर सिंह के द्वारा प्रस्तुत वाद निरस्त कर दिया गया है।
इसके उपरान्त तहसीलदार लोमश मिरी के समक्ष नामान्तरण के लिए एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था और व्यवहार वाद कमाक- 67-अ/2002 में पारित निर्णय एवं डिकी 25 सितंबर 23 के निर्णय को छुपाते हुए पूर्व में पारित एकपक्षीय निर्णय 26 अप्रैल 02 के आधार पर नामान्तरण आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। सक्षम न्यायालय के द्वारा बहादुर सिंह के वाद को खारिज किये जाने के उपरान्त भी निरस्त आदेश के आधार पर शासकीय भूमि पर बहादुर सिंन्द का नाम दर्ज करने का आदेश 14 जून 24 को पारित कर दिया गया है।
तहसीलदार के इस आदेश के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि पटवारी के द्वारा जानबुझ कर नजूल भूमि पर बहादुर सिंह का नाम दर्ज कराये जाने का प्रतिवेदन दिया ।इतना ही नहीं सिविल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत व्यवहार वाद कमाक-67-ए/2002 निर्णय एवं डिक्री 25 सितंबर 23 में तत्कालीन नजूल अधिकारी रमेश कुमार गोर जो कि वर्तमान में घरघोडा तहसील में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ है का बयान भी दर्ज हुआ है। इससे यह स्पष्ट है कि रायगढ़ तहसील के सभी पटवारी और राजस्व निरीक्षकों को उक्त प्रकरण एवं पारित निर्णय आदेश 25 की जानकारी थी।
आरोप है कि बहादुर सिंह की मृत्यु 25 जुलाई 24 में होने के बाद आनन-फानन में बहादुर के उत्तराधिकारी समुन्द बाई माधुरी, राजेन्द्र सन्तोषी शंकर सिंह पूर्णिमा सिंह, सरस्वती सिंह एवं अंकिता राजपूत के नाम से 13 अगस्त 2024 को फौती दर्ज किया गया है और उसके तत्काल उपरान्त उक्त शासकीय भूमि को बहादुर सिंह के उत्तराधिकारी के द्वारा पटवारी तहसीलदार से सांठगांठ करते हुए मनीष कुमार देवांगन आ0 हरिलाल देवांगन निवासी कोष्टापारा पैलेश रोड रायगढ के पक्ष में 3,70,00,000/- रूपये (तीन करोड सत्तर लाख रूपये) की राशि प्राप्त कर अगस्त 24 में पंजीकृत विक्रय पत्र निष्पादित कर दिया गया है एवं उक्त मनीष देवांगन के द्वारा वर्तमान में नामान्तरण हेतु तहसीलदार रायगढ के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है। यह कि तहसीलदार के द्वारा बहादूर सिंह की ओर से प्रस्तुत नामान्तरण प्रकरण में व्यवहार वाद 67-31/2002 के निर्णय 25. 09.2023 का कोई उल्लेख नहीं किया है जबकि सम्पूर्ण वाद निरस्त हो चुका है एवं तहसीलदार के द्वारा सांठ गांठ करने के फलस्वरूप वाद के साक्ष्य विवेचन में जिन तथ्यो का उल्लेख किया है उसको आधार मानते हुए नामान्तरण का आदेश दिया है।
जबकि बहादूर सिंह ओर से पवत्व की उदघोषणा और स्थायी निषेधाज्ञा का दावा प्रस्तुत किया गया था और उसका दावा सम्पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया गया है और किसी भी प्रकार से स्वत्याधिकारी और स्थायी निषेधाज्ञा का अनुतोष पाने की पात्रता नहीं पाया है किसी भी सिविल वाद के अंतिम निर्णय का सार डिकी ही होता है और साक्ष्य विवेचना को निष्कर्ष नहीं माना जा सकता और वाद निरस्त हो गया है इस कारण से तहसीलदार और पटवारी का मिलीभगत कर बहादुर सिंह के नाम से अवैधानिक रूप से नामान्तरण आदेश पारित किया है जबकि किसी सिविल के निष्कर्ष पर निर्णय देने का कोई अधिकार राजस्व न्यायालय को नहीं है यह भी उल्लेखनीय है कि बहादुर सिंह की ओर से वाद निरस्त होने के विरूद्ध कोई अपील नहीं किया है इस कारण उक्त व्यवहार वाद के आधार पर कोई भी अनुतोष पाने की पाने की पात्रता नहीं रखता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में बहादुर सिंह के पूर्वजों के नाम से भूमि थी किन्तु उनके द्वारा मध्य प्रदेश स्वमित्व अधिकारों एवं मालिकाना हक के अन्त करने के अधिनियम 1980 के अनुसार खसरा नम्बर- 3 रकबा 2.46 एकड भूमि निस्तारी हेतु सरकार के पक्ष में गर्ज किया गया था और उपरोक्त प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाहियों में बहादुर सिंह के पिता जगमोहन सिंह की उपस्थिति दर्ज है और उक्त कार्यवाहियों को बहादुर सिंह के पिता के द्वारा कहीं भी चुनौती नहीं दी गई है। इस कारण से शासन में गर्ज होने के उपरान्त पुन: मालिकाना हक के दावे को अवधि बाहय मानते हुए सिविल न्यायालय के द्वारा अंतिम रूप से 25. 09.2023 को सम्पूर्ण दावा को निरस्त कर दिया गया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि शासन के पक्ष में स्वेच्छा से बहादुर सिंह के पूर्वजों के द्वारा जमीन समर्पित किया गया है और उक्त भूमि पर पुन: अवैध रूप से बिना किसी हक अधिकार के नाम दर्ज करा लिया गया है इस कारण से नामान्तरण आदेश 14 जून 24 को स्वत: संज्ञान लेते हुए नामान्तरण को निरस्त करने का आदेश पारित किया जाना चाहिए ।
यह भी उल्लेखनीय है कि उक्त सिविल वाद में केलो बिहार शासकीय गृह निर्माण सहकारी समिति और सिविल वाद में अन्य उल्लेखित आठ पक्षकारों को राजस्व न्यायालय में पक्षकार भी नहीं बनाया है और केलोविहार शासकीय गृह निर्माण समिति के पीठ पीछे उन्हें आबंटित भूमि पर राजस्व अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैधानिक रूप से विक्रय कर शासन को करोडों रूपयों की क्षति हो रही है।
उक्त भूमि सन 1991-92 से कैलो विहार शासकीय गृह निर्माण समिति मर्यादित रायगढ को आबंटित कर दिया गया है।यह कि उक्त परिस्थितियों में संबंधित तहसीलदार सिंह वैधानिक उत्तराधिकारी समुन्द बाई माधुरी सिंह पटवारी एवं बहादुर राजेन्द्र सिंह, सन्तोषी सिंह, शंकर सिंह, पूर्णिमा सिंह सरस्वती सिंह एवं अंकिता सिंह सभी निवासी छोटे अतरमुढा एवं मनीष देवांगन के विरूद्ध एफ.आई.आर. विभागीय जांच से एक बड़े जमीन घोटाले का खुलासा होगा।
रायगढ़, 11 फरवरी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने शासकीय इंदिरा गांधी बालक प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र क्रमांक 51 में मतदान करने पहुंचे। यहां उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव और नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय भी इस दौरान साथ रहे। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारियों को पूरी सजगता से मतदान कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कतार में लगे वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता से मतदान करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी। आज सुबह सिटी कोतवाली के सामने बुजुर्ग महिला से लाखों के जेवर की लूट हो गई। चार मोटर सायकल सवारों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
रायगढ़ शहर के हंडी चैक के किरोड़ीमल कॉलोनी में रहने वाली बिमला रानी आज सुबह 10 बजे गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चेन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। ये चारों लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटर सायकल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे और उन्हें मालूम था कि सामने सिटी कोतवाली और बगल के कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, बावजूद इसके बेखौफ इन युवा लुटेरों ने करीब दस मिनट रूककर इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से सिटी कोतवाली के सामने से ही फरार हो गए।
पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। परिजनों की मानें तो कोतवाली के सामने हुई इस घटना से यह बात हो जाती है कि शहर के लोग कितने सुरक्षित है। साथ ही साथ इनका यह भी कहना है कि दिनदहाड़े इस प्रकार की लुट बुजुर्ग महिला के साथ होने के बाद भी घंटो बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करती है तब तक लुटेरे बडे आराम से शहर से बाहर निकल गए होंगे।
रायगढ़, 10 फरवरी। अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 79 मरीजों को लाभ मिला। नेत्र जाँच डां. आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई।
शिविर में 24 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया और 38 मरीजों का चश्मा बनने के लिए भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 24 लोगो को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया ।10 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
शिविर मेंबनोरा, खैरपाली,बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा ,सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, रायगढ़, लिंजीर, बनसिया, कोयलंगा, लोईग, बेलपहाड़,देहरिडिपा,रामपुर,तिलगा,देवरी, आवलाबाहल,कपिलापुर, कोटरा पाली, कुमर, बनसिया, गुड़म,पडीगॉव ,करिछापर ,चांटीपाली,कोड़ातराई, सुंदरगढ़, कोसमपाली,लिंजीर,कारीछापर, छूहिपल्ली, खैरपाली लोग जांच कराने पहुंचे थे। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में अगला नेत्र शिविर 9 मार्च दिन रविवार को आयोजित होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 फरवरी। खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी कमल गर्ग के पक्ष में प्रचार करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा की जीत से खरसिया में भी विकास एक्प्रेस सरपट दौड़ेगी। रायगढ़ विधान सभा में अपनी जीत के बाद हुए विकास कार्यों से अवगत कराते हुए विधायक ओपी ने कहा हमने विकास की राजनीति की शुरूआत की है ताकि आम जनता को विकास कार्यों का लाभ मिले। सरकार का जन हितैषी कार्यों का भी ब्यौरा देते हुए कहा एक साल में विष्णु देव साय सरकार ने जनहित के लिए बड़े फैसले लिए है। आम जनता के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जा रही है। सत्तर लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के पैसे हर महीने हस्तांतरित किए जा रहे है। किसान बंधुओं के खाते में एक वर्ष में 49 हजार करोड की राशि हस्तांतरित की है। सरकार के इस बड़े फैसले से किसानों में समृद्धि आ रही है। जनता जनार्दन का भाजपा के प्रति विश्वास और स्नेह से यह स्पष्ट है कि भाजपा की जीत सुनिश्चित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। आज रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बेलादुला निवासी शिवम यादव, आलोक यादव के अलावा विवेक कुमार देवांगन रविवार की सुबह कुछ सामान खरीदने के नाम से घर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमटी 8675 में सवार होकर निकले थे।
बताया जा रहा है कि सामान खरीदने के बाद तीनों युवक घुमने के इरादे से उर्दना की तरफ गए हुए थे। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 11 बजे आसपास पूंजीपथरा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही बाईक सवार तीनों युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही शिवम यादव की मौत हो गई, वहीं विवेक कुमार देवांगन, आलोक यादव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंध में सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आज सुबह की यह घटना है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, दो का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। भाजपा-कांगे्रस के बाद शनिवार को महापौर पद के निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर ने भी एक विशाल रैली निकाली। रोड शो के दौरान जेठूराम ने शहर की जनता को चुनाव जीतने के बाद नगर निगम को सर्वेश्रेष्ठ नगर निगम बनाने का भी वादा किया।
शनिवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी जेठूराम मनहर अपने हजारों समर्थकों के साथ अपने चुनाव चिन्ह कांच के गिलास को लेकर शहर में एक भव्य रैली निकाली गई।
रैली निकालने के बाद जेठूराम ने कहा कि यह भीड़ जनता के प्रेम की भीड़ है, रायगढ़ के प्रथम महापौर बनकर पांच साल तक मैंने जनता की सेवा की थी, यह उसी का फल है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस बार चुनावी मैदान में उतरने के बाद शहर के सभी इलाकों के लोग जन सैलाब के रूप में मेरे काफिले का हिस्सा बन चुके हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। जूटमिल पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा और उसके पास से मोबाइल तथा नगदी बरामद की।
पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की, जिसमें एफसीआई गोदाम के सामने एक व्यक्ति के मोबाइल के जरिए सट्टा लिखने की जानकारी मिली थी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और संदेही निरंजन साहू (44), निवासी नावापारा, कबीर चैक को पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सट्टा खाईवाल पप्पू बरेठ और कंगालू बरेठ के कहने पर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का दांव लगवा रहा था। वह व्हाट्सएप के जरिए सट्टा पट्टी की एंट्री करता और नकदी के साथ-साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से भी रकम वसूलता था। बाद में वह मूल खाईवाल पप्पू और कंगालू बरेठ को हिसाब सौंपकर कमीशन लेता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से ओप्पो मोबाइल फोन, मनी ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकॉर्ड और 200 रुपये नकद जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06(ख) और 07 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। रायगढ़ जिले में 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और आम जनता में विश्वास जगाने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने पूरे जिले में फ्लैग मार्च किया।
जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर, डीएसपी ट्रैफिक उत्तम सिंह, नगर निरीक्षक और थाना बल शामिल रहा। पैदल पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस बल ने पूरे शहर में भ्रमण कर आमजन को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी तरह के डर या प्रभाव में न आएं।
इसी प्रकार जिले के सभी नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने रहवासियों को फ्लैग मार्च के जरिए शांति और सुरक्षा का अहसास कराया। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में नगर पंचायत घरघोड़ा में डीएसपी सुशांतो बनर्जी और घरघोड़ा पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। वहीं, नगर पालिका खरसिया में सहित नगर पंचायत किरोडीमल नगर धरमजयगढ़, लैलूंगा और पुसौर में एसडीओपी, एसडीएम और पुलिस बल की मौजूदगी में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस की इस सख्त उपस्थिति ने मतदाताओं को निडर होकर मतदान करने का संदेश दिया और अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन की इस व्यापक रणनीति से जिले में सुरक्षा का माहौल और मजबूत हुआ है, पुलिस हर गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है, कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जावेगी।
उत्तेजित ग्रामीणों का लाश सडक़ पर रखकर चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। बाइक सवार पिता-पुत्र को एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने शुक्रवार को चपेट में ले लिया है। इस हादसे में पिता की मौत हो गई, वहीं बेटे का उपचार जारी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर लाश को सडक़ पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे रायगढ़-जशपुर मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रायगढ़ जिले के बरलिया गांव निवासी सच्चिदानंद साव और उसका पुत्र दीपक साव अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 बीबी 8114 में सवार को होकर पूजा सामान खरीदने रायगढ़ जा रहे थे। बाइक सवार पिता-पुत्र शाम करीब साढ़े 5 बजे जब उर्दना बेरियर के पास पहुंचे ही थे कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को कुचलते हुए फरार हो गया।
अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सडक़ हादसे की जानकारी तत्काल डायल 112 में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने सच्चिदानंद को मृत घोषित कर दिया वहीं उसके बेटे को भी गंभीर चोट आई है, उसका उपचार जारी है।
कल शाम सडक़ हादसे में सच्चिदानंद साव की मौत होने के बाद आज पीएम उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को घटना स्थल पर रखकर 20 लाख रूपये मुआवजा के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे रायगढ़-जशपुर मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
रायगढ़-जशपुर मार्ग में कल शाम सडक़ हादसे में बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी ट्रेलर चालक किस तरह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार पिता-पुत्र को कुचलकर आसानी से फरार हो जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 फरवरी। चलती ट्रेन में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच आरोपियों को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने पकड़ा है। आरोपियों ने कल टिटलागढ़ पैसेंजर में सफर कर रहे एक यात्री के बैग से लाखों रूपयों के जेवरों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक झारसुगड़ा निवासी सौरभ सिंह अपने परिवार के साथ बिलासपुर के चकरभांठा में आयोजित अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था, जहां से कल वह अपने टिटलागढ़ पैसेंजर में अपने घर लौट रहा था।
सौरभ सिंह ने बताया कि वह अपना ट्रॉली बैग उपर वाले बर्थ पर रखा और परिवार के साथ नीचे सीट में बैठा था। जब वे चांपा स्टेशन के पास पहुंचे थे उसे और उसकी पत्नी को नींद आने की वजह से दोनो सो गए थे। इसके बाद राबर्टसन रेलवे स्टेशन में नींद खुलने पर उसने देखा कि उसने जहां बैग को रखा था वह दूसरी जगह पर था।
अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए उसने अपनी पत्नी उठाया और बैग को नीचे उतारकर जब चेक किया तो पाया कि बैग से एक रानी हार, गले का हार, कान का लटकन, कान का झुमका जो एक बाक्स में था सभी गहनों का वजन करीबन 08 तोला के आसपास था जिसका मूल्य करीब 6 लाख के आसपास है। चोरी के बाद पीडि़त रायगढ़ पहुंचकर जीआरपी थाने पहुंचकर चलती ट्रेन में चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।
शुक्रवार की शाम चलती ट्रेन से बैग का ताला तोडकर लाखों रूपये के जेवरातों की चोरी हो जाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरों का जाल बिछाते हुए रेलवे स्टेशनों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर ही इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है।
ट्रेन में यात्रियों को बनाते थे निशाना
टिटलागढ़ पैसेंजर में जेवरातों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे गिरोह बनाकर चलती ट्रेन में खासकर महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे जो बच्चों के साथ रहती थी। आरोपियों का एक सदस्य यात्री का ध्यान भटकाने के लिये बात करता था दूसरा खड़ा होकर अन्य यात्रियों को कवर करता था। इसी बीच तीसरा धारदार पेचकस से यात्री के चेन को खोलकर सामान निकाल लेता था और पुन: चेन को बंद कर देता था। इसी तरह उन्होंने कल भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी बड़े गिरोह के सदस्य
रेलवे पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पकड़े गए आरोपी बड़े गिरोह के सदस्य हैं और आदतन चोर हैं और ये वहीं चोरी करना कबूल कर रहे हैं जिसमें ये लोग जेल जा चुके हैं। इस मामले में जांच की जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने चोरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों चतुरी मंडल 36 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, रबिन कुमार उम्र 24 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार, कृष्णकुमार राज 20 साल, मीरगंज थाना गोगरी जिला खगडिया बिहार, सतीश कुमार उम्र 38 साल, थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार के अलावा दीपक कुमार 35 साल, पडिया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार को पकड़ा है।
रायगढ़, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके लिए 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें 6215 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सदस्यों से युक्त कुल 7 उडऩदस्ता दल का गठन भी किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भुवनेश्वर पटेल एवं व्याख्याता बाबूलाल पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग आज कलेक्टोरेट परिसर के सृजन सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी महेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी केन्द्राध्यक्षों को पूरी सावधानी के साथ केन्द्र पर परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए।
मौके पर प्राचार्य राजेश डेनियल ने परीक्षा के संबंध में विस्तार पूर्वक ब्रीफिंग दी। ब्रीफिंग में परीक्षा पूर्व केन्द्र की तैयारी, परीक्षा दिवस के कार्य तथा परीक्षा उपरांत प्रेषित की जाने वाली सामग्री के संबंध में सभी केन्द्राध्यक्षों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में सहायक नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, नेत्रानंद चैहान सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
निर्दलीय प्रत्याशी का कर रही थीं प्रचार-प्रसार
रायगढ़, 8 फरवरी। निगम चुनाव की सरगर्मियों में जहां जोड़- तोड़ की राजनीति हावी है, वहीं पार्टी के विरोध में प्रचार प्रसार करने वाली भाजपा की जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा अंकिता चौधरी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पार्टी के विरोधी प्रचार-प्रसार करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।
यही नहीं भाजपा ने महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष को निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी निलंबन पत्र में साफ-साफ लिखा हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी के महिला जिला उपाध्यक्ष अंकिता चौधरी ने घरघोड़ा के अधिकृत भाजपा प्रत्याशी के विरोध में प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया गया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अंकिता चौधरी को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।