रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जनवरी। अंडर-16 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमी-फाइनल मुकाबले में पार्थ क्रिकेट अकादमी और एम.जे. क्रिकेट अकादमी की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर पार्थ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्थ क्रिकेट अकादमी की टीम 17.2 ओवर में 62 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से निहाल नायक ने 40 गेंदों में 18 रन बनाए, जबकि पार्थ सिंह (कप्तान) ने 19 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज एम.जे. की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।
एम.जे. क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अनुप चौबे 4 ओवर, 11 रन देकर 4 विकेट, आदित्य कुमार मिश्रा 2.2 ओवर, सिर्फ 2 रन देकर 5 विकेट, शौर्य एस. गुप्ता ने 1 विकेट प्राप्त किया। इन घातक स्पेल्स की बदौलत पार्थ क्रिकेट अकादमी की पारी जल्दी सिमट गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम.जे. क्रिकेट अकादमी ने बेहद आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 63 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।
एम.जे. की ओर से बल्लेबाजी में आयुष ने 14 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनका स्ट्राइक रेट 164.2 रहा। कप्तान युवराज यादव ने 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 155.5 रहा। अपने घातक गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए अनुप चौबे को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस जीत के साथ एम.जे. क्रिकेट अकादमी ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। कल इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा जो कि गुरुकुल क्रिकेट अकादमी विरुद्ध एम जे क्रिकेट अकादमी के मध्य होगा इस मैच 11 बजे शुरू होगा


