रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी। जिले के नवापारा क्षेत्र में फ्लाईएश गिरने की समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा आज सडक़ों पर दिखाई दिया। टीआरएन कंपनी से निकलने वाले फ्लाईएश वाहनों को नाराज ग्रामीणों ने रोककर जोरदार विरोध किया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे टेण्डा नवापारा इलाके से कई ओवरलोड फ्लाईएश वाहन गुजर रहे थे। इन वाहनों से फ्लाईएश सडक़ पर गिरने लगा, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी हुई। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने करीब 8 से 10 फ्लाईएश वाहनों को रोक लिया और नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरु कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि लबे समय से यह समस्या बनी हुई है. लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
विरोध की सूचना मिलने पर कंपनी के फ्लाईएश साइड इंचार्ज और अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं होने का आश्वासन दिया। इसके बाद सडक़ पर गिरे फ्लाईएश को हटवाया गया।
गांव के पंच परमेश्वर गुप्ता ने बताया कि टेण्डा नवापारा, कटंगडीह चारमार, डोगाभीना और छाल भोजिया मार्ग पर फ्लाईएश गिरने की समस्या आम हो गई है. जिससे कई गांवों के लोग परेशान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फ्लाईएश परिवहन में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी न हो।


