रायगढ़

पांच साल बाद लौटेगी गणतंत्र की रौनक, घरघोड़ा में होगा रंगारंग आयोजन
22-Jan-2026 8:34 PM
पांच साल बाद लौटेगी गणतंत्र की रौनक, घरघोड़ा में होगा रंगारंग आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जनवरी। कोरोना काल के लंबे सन्नाटे के बाद इस वर्ष घरघोड़ा में गणतंत्र दिवस का उत्सव फिर से पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। लगभग पाँच साल बाद नगर में गणतंत्र दिवस की रौनक लौटने जा रही है, जिसे लेकर प्रशासन और नगरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी  ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल से उबरते हुए इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरी गरिमा और शानदार ढंग से किया जाएगा। सभी शासकीय व अशासकीय संस्थानों में झंडारोहण के उपरांत नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। नगर के समस्त स्कूलों के विद्यार्थी रैली के रूप में जय स्तम्भ चौक पहुंचेंगे, जहां एसडीएम द्वारा झंडारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात जय स्तम्भ चौक से रैली कारगिल चौक पहुंचेगी, जहां पुन: झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके बाद रैली हाई स्कूल मैदान पहुंचेगी, जहां जनपद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्र्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

हाई स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मार्चपास्ट के माध्यम से अतिथियों को सलामी दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी, जो शासकीय योजनाओं और सामाजिक संदेशों को दर्शाएगी। समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान भी किया जाएगा। वहीं शाम को गणमान्य नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा, जो आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश देगा। कुल मिलाकर, पाँच साल बाद आयोजित हो रहा यह गणतंत्र दिवस समारोह घरघोड़ा नगर के लिए उत्सव, उल्लास और देशभक्ति से भरा यादगार अवसर बनने जा रहा है।  तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न विभाग प्रमुखो को जवाबदारी बाँट दी गई है। 


अन्य पोस्ट