रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जनवरी। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामपाली में स्नैक रेस्क्यू फाउंडेशन की टीम ने एक साथ पांच विशालकाल अजगरों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित रहवास में छोड़ा है। अजगर देखने मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के ग्राम जामपाली निवासी चित्रसेन चौहान ने स्नैक रेस्क्यू फाउंडेशन को सूचना दी थी कि उनके खेत में कई दिनों से अजगर दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को अचानक सभी पांचों अजगर एक साथ खेत में नजर आए, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। इस सूचना के बाद अजय सिंह, आयुष, प्रियांशु अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन टीम के पहुंचते ही सभी अजगर खेत की मेड़ में बने बिल में घुस गए। काफी देर इंतजार के बावजूद जब अजगर बाहर नहीं निकले, तो ग्रामीणों के सहयोग से मेड़ में खुदाई की गई। इसके बाद एक-एक कर सभी पांच अजगरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
स्नैक रेस्क्यू फाउंडेशन अजय सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जो दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक चला और पांचों अजगरों को रेस्क्यू हो सका। सभी अजगरों की लंबाई करीब 8 से 9 फीट थी, जबकि एक अजगर का वजन लगभग 13 से 15 किलोग्राम रहा होगा।
सफल रेस्क्यू के बाद सभी अजगरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।


