‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चारामा, 14 अगस्त। चारामा में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन वंदेमातरम परिवार के बैनर तले किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं, पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं मातृशक्ति ने बढ़-चढ़ कर उत्साह से भाग लिया।
सर्वप्रथम सांस्कृतिक भवन कोरर चौक चारामा एकत्रीकरण हुआ। अतिथियों सतीश लाटिया , जिलाध्यक्ष भाजपा, बृजेश चौहान जिला महामंत्री भाजपा, राजा पांडे जिलाध्यक्ष भाजयुमो, के हाथ से कारगिल के पूर्व सैनिकों जगमोहन साहू, प्रकाश साहू, देव राम जैन, बालाराम जैन, राजेश, पुरषोत्तम का सम्मान श्रीफल एवं पुष्पहार से किया गया। इसके पश्चात कोरर चौक से बाइक रैली निकाली।
देशभक्ति गीतों की धुन में रैली भारत माता चौक पहुंची। इस बीच जगह-जगह भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा गुंजायमान रहा। भारत माता चौक पहुंच कर पूर्व सैनिकों, अतिथियों सहित उपस्थित जनों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा का विधिवत पूजन एवं माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात भारत मां की आरती की गई।
बस स्टैंड में स्थित शहीद हेमंत दास मानिकपुरी की प्रतिमा एवं शहीद गणेश कुंजाम के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर वीर शहीदों को यादकर नमन किया गया, तत्पश्चात इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में प्यारे लाल देवांगन नगर अध्यक्ष चारामा, ओमप्रकाश साहू, विजय मंडावी, राजेंद्र गौर,रवि सिन्हा, हेमेंद्र बंटी ठाकुर, राजीव श्रीवास, चंदू शुक्ला, मनीष परिहार, दिनेश सिन्हा, योगेश साहू सहित सैकड़ों युवा एवं नागरिक उपस्थित रहे।