कांकेर
सरपंच पति की संदिग्ध मौत, विधायक से मदद की गुहार
22-Oct-2024 10:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पखांजूर, 22 अक्टूबर। स्वरूपनगर पंचायत के सरपंच पति की अज्ञात कारण से मौत होने पर अंतागढ़ विधायक से सरपंच ने मदद की गुहार लगाई।
ज्ञात हो कि 8 सितंबर को स्वरूपनगर के सरपंच पति राज बिहारी मिस्त्री पी व्ही 62 के निवासी की अज्ञात कारणों से गांव के ही एक व्यक्ति के घर मृत्यु हो गई थी, जिसकी अब तक कोई जांच पड़ताल नहीं हो पाई है। स्वरूपनगर की सरपंच रितु भगत मिस्त्री ने अपने पति की किस कारण मृत्यु हो गई, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, इसकी गुहार लगाते हुए अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी से मुलाकात की।
विधायक ने उनकी बात सुनकर एडिशनल एसपी को तत्काल इस संबंध में जांच एवं स्पष्ट जानकारी देने को कहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे