कांकेर

रंगोली-चित्रकला समेत कई स्पधाएं
26-Oct-2024 10:22 PM
रंगोली-चित्रकला समेत कई स्पधाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चारामा, 26 अक्टूबर। शर्मा डिज्नी पब्लिक स्कूल चारभाठा शाला भवन में दिवाली के उपलक्ष्य में रंगोली, पूजा थाली सजाओ, चित्रकला, हस्तकला आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रकला और हस्तकला प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान दुर्गेश रजक कक्षा पांचवी, द्वितीय स्थान चहक  साहू और साक्षी सोनकर कक्षा चौथी तथा अदीब फातिम और तोविंद्र सिंह पम्मार कक्षा चौथी एवं पांचवी तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 रंगोली और पूजा थाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नम्रता पटेल कक्षा ग्यारहवीं, द्वितीय स्थान व वैभवी चंदेल ,अपेक्षा रामटेक एवं याचना निषाद कक्षा सातवीं तथा सरोन ग्वाल, जाह्नवी ध्रुव कक्षा सातवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

  सभी प्रतिभागी बच्चों का प्राचार्य ने उत्साह वर्धन किया एवं अन्य बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संस्था के समस्त पदाधिकारी ने भी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।


अन्य पोस्ट