कांकेर

स्वास्थ्य संयोजकों ने ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य न करने ज्ञापन सौंपा
10-Oct-2024 10:52 PM
  स्वास्थ्य संयोजकों ने ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य न करने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पखांजूर, 10 अक्टूबर। स्वास्थ्य संयोजक संघ ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेड़ा कार्यालय में लेखापाल के हाथों ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य न करने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

स्वास्थ्य संयोजक संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले प्रदेश के 5200 उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों से ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का विरोध अब पूरे प्रदेश के साथ साथ कोयलीबेड़ा ब्लॉक में भी आवाज उठा रहे हैं। अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ने ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य का विरोध किया है।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बी.एल.कुलदीप ने कहा कि स्वास्थ्य संयोजक संवर्ग कर्मचारियों के भर्ती नियम व नियुक्ति अनुसार किसी भी प्रकार का ऑनलाइन डाटा एंट्री करने संबंधी तकनीकी कम्प्यूटर ज्ञान नहीं मांगा गया है और न ही इस तरह का कार्य पूर्व में लिया जाता था।

पूर्व में ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर की भर्ती की गई थी और इनके द्वारा सभी ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य कराया जाता था। इस विषय पर जिले के सीएमएचओ के माध्यम से संचालक व मुख्य सचिव, मिशन संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में सभी ऑनलाइन कार्य 22 अक्टूबर से बंद कर अपने मूल कार्य स्वास्थ्य सेवाएं संपादित करेंगे।

उन्होंने समस्या का निराकरण करने की मांग की है एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाटा आपरेटरों को उनके पदस्थ स्थान में से डाटा का कार्य कराया जाए तथा जिन केन्द्रों में कर्मचारी पदस्थ नहीं है, वहां पर स्वीकृति पद पर जल्द कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाए और स्वास्थ्य मैदानी कर्मचारियों की तमाम समस्याओं का समाधान किया जाए। साथ ही स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने 15 दिन में मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। ज्ञापन में उन्होंने मूल कार्य के अतिरिक्त ऑनलाइन डाटा एंट्री के कार्य का विरोध किया है।

इस दौरान संघ के ब्लॉक पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष बी एल कुलदीप,सचिव भागीरथी यादव, महामंत्री रतन विश्वास, कोषाध्यक्ष बिवेक बाड़ाई , दीप मित्रा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट