कांकेर

केशकाल विस के 3 गांवों में बनाया जाएगा महतारी सदन
15-Oct-2024 10:49 PM
केशकाल विस के 3 गांवों में बनाया जाएगा महतारी सदन

विधायक टेकाम का नेताप्रतिपक्ष नवदीप सोनी ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी सदन का निर्माण किया जाना है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयास से 179 महतारी सदन की स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।

केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों इस विधानसभा को तीन महतारी सदन की स्वीकृति मिली है। केशकाल ब्लॉक अंतर्गत जामगांव और बहिगांव व बड़ेराजपुर ब्लॉक के  सलना में महतारी सदन का निर्माण होना है । जिसके लिए अब क्षेत्र विधायक टेकाम को धन्यवाद दे रहे हैं।

केशकाल नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष व भाजपा मंडल महामंत्री नवदीप सोनी ने विधायक नीलकंठ टेकाम व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है।

मीडिया से चर्चा करते हुए नवदीप सोनी ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । वहीं केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से अब महिलाओं को समूह के माध्यम से जोडऩा व रोजगार दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं । ग्रामीण महिलाओं का कही भी स्थाई बैठक के लिए कोई स्थान नहीं था जिसके लिए अब छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा अब महतारी सदन बनाने के लिए राशि भी स्वीकृति कर दी है । अब महिलाओं को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा । अपने विधानसभा में तीन स्थानों पर महतारी सदन बनाया जाएगा । जिसके लिए अब केशकाल विधानसभा क्षेत्र लोग विधायक को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं ।


अन्य पोस्ट