कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 5 नवंबर। बस से बाहर निकालकर एक युवक को युवकों द्वारा बेरहमी से पीटा। इस दौरान खुलेआम स्टिक लहराते युवक दिखे। यह घटना चारामा थाने के सामने हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दो दिन बाद इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रविवार रात की है, वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कुछ मनचले युवकों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है, यात्री बस में सवार एक युवक को उतार कर बेरहमी से युवकों द्वारा पिटाई की जा रही है, जबकि यह घटना चारामा थाने के सामने हुई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवंबर को जितेन्द्र कुमार देवांगन निवासी नाकापारा ने चारामा थाना आकर शिकायत की कि करीब 01 वर्ष पहले बस्ती के सभी दोस्त घूम रहे थे। मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ बैठकर नशा पानी कर रहे थे। चुकेश उनके साथ भी दोस्ती रखता था। चुकेश यादव को उनके पास जाने से मना किये थे। इस बात को लेकर चंदन ने दोस्त मासूम तिवारी से लड़ाई झगड़ा किया था। रंजिश के कारण उनसे मिलने पर भी बातचीत नहीं करते थे ।
3 नवम्बर को रात्रि 9 से 10 बजे अपने बहन के घर जाने के लिये बस स्टैण्ड आकर बस में चढ़ रहा था। इस दौरान चंदन देवांगन और उसका साथी अचानक बस स्टैण्ड में आकर कालर पकडक़र बस के गेट से नीचे उतार दिये और मारपीट करने लगे आस पास के लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया था।
शिकायत पर चारामा पुलिस द्वारा आरोपी चंदन देवांगन और अमन नाग की तलाश की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय चारामा के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।