‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 नवंबर। नगर के 75 वर्ष पुराने नाड़ी वैद्य भंवरलाल जैन दवाखाना में भगवान धनवन्तरी की जयंती लगातार 44 वें वर्ष काफी धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाई गई। धनतेरस पर संध्याकाल में पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री के द्वारा पूजन प्रारंभ किया गया । हर वर्ष इस मंच में चिकित्सक तथा उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित करने की परम्परा भी है।
सर्वप्रथम इस वर्ष बीकानेर में मूक बधिर, दिव्यांग, नेत्रहीन बच्चों को प्रशिक्षण देने गई नगर की चार बहू-बेटियों श्रीमती अंजू पारख, श्रीमती पायल बाफना, मयूरी बंगानी तथा रुपाली अग्रवाल को णमोकार मंत्र का मोमेन्टो प्रदान किया गया । अंचल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बलजीत सिंह एवं डॉ.एम कौर ने तिलक वंदन कर तथा माला पहिनाकर अभिनंदन किया। डॉ.राजेन्द्र गदिया परिवार की सभी बहुओं ने उनको णमोकार मंत्र का मोमेन्टो प्रदान किया। नगर के समाजसेवी राजू काबरा का जन्मदिवस था।
उल्लेखनीय है कि राजू काबरा, सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के माध्यम से सुन्दरकांड पाठ, दंत शिविर, ब्लड कैम्प, निर्धन कन्याओं का विवाह आदि सम्पन्न करते हैं। इस वर्ष इन्होंने 53 दिव्यांग बच्चों को दीपावली के पूर्व नए कपड़े-मिठाई आदि वितरित की है। इनका सम्मान सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के संस्थापक व सफल उद्योगपति मनमोहन अग्रवाल ने किया ।
इस अवसर पर अंजू पारख, राजू काबरा व पंडित ऋषभ शास्त्री ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस भव्य आयोजन में डॉ.बलजीत सिंह, डॉ.श्रीमती कौर मैडम, डॉ. अनुज जैन, डॉ. रेशमा साहू, डॉ. भावना साहू, डॉ. गोपाल केला, डॉ.नत्थू साव, डॉ. मोहन सोनकर, डॉ. हिरौंदिया, डॉ. नितिन सेवानी, डॉ. स्वर्णदीपसिंग चावला, डॉ.दशमीत चावला,डॉ. जीवन ज्योत सिंग, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. पुनीत गोस्वामी, डॉ. फूलजी साहू, डॉ. दिलीप शाह, डॉ. वर्मा, डॉ.लीलाराम साहू, डॉ.विजय शर्मा, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ.ए.सी.शर्मा, डॉ. रमेश सोनसायटी, डॉ. टी.एन.रमेश, डॉ.तेजेन्द्र साहू, डॉ.रावलानी, डॉ.समर्पण गदिया, डॉ. पीयूष सोनी, डॉ.कौशिक, डॉ. अंजनीकांता जैन,डॉ.राजू गुप्ता, डॉ. प्रकाश गुप्ता, डॉ. मुन्ना खान, डॉ. कौशिक, डॉ. शर्मा, डॉ. प्रतीक शाह, डॉ. उजाला शाह, डॉ. आयुषी जैन, डॉ. टहनी पहाडिय़ा, डॉ. श्रेया सिंघई, डॉ. अदिती बंगानी, मनमोहन अग्रवाल, शीलचंद जैन, रमेश पहाडिय़ा, गजानंद गुप्ता, पीयूष शर्मा, अंकुर पारख, अनिल सायरानी, विवेक शर्मा, ब्रम्हाकुमारी बहनें, प्रदीप भंसाली, रमेश बोथरा, हितेश रायसोनी, शिखर बाफना, किशोर सिंघई, संजय पाटनी, गोपाल (टिल्लू) शर्मा, प्रवीण देवांगन, सतीश गंभीर, विजयेन्द्र साहेब, प्रकाश गदिया, संजय राजू जैन, हेमंत चौरडिय़ा, हेमराज पारख, उगमराज कोठारी, संजय सिंघई, पं.ऋषभ शास्त्री, पं.ब्रह्मदत्त शास्त्री, राजू काबरा, रजक सर, अजय बंगानी, निखिल जैन, अनिल जैन, अर्पण गदिया, प्रभात जैन, अंजू पारख, पायल बाफना, मयूरी बंगानी, रुपाली अग्रवाल, मिनी रमेश, लवली जैन, भारती जैन, अभिलाषा जैन, रुपल गदिया, प्रियंका गदिया, शकुन पाटनी, श्रेया भंसाली सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों, समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों को उपहार स्वरुप मिठाई, पेन, डायरी व बैग प्रदान किया गया । कार्यक्रम के आयोजक डॉ.राजेन्द्र गदिया ने सभी का तहे दिन से आभार प्रकट किया ।