गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/छुरा, 21 जून। एक महिला की लाश संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटकी मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पाठसिवनी निवासी शारदा बाई विश्वकर्मा (50 वर्ष) की लाश गांव से कुछ दूरी पर आम के पेड़ पर फंदे से लटकी मिली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने फंदे पर लटकी लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की लाश पेड़ की टहनी के जरिए जमीन पर घसीटती हुई मिली। जो प्रथम दृष्टया आत्महत्या की ओर इशारा करता है, लेकिन जिस तरह से साड़ी का पल्लू जमीन को छूता हुआ मिला, उससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि शारदा बाई अपने सौतेले बेटे और बहू के साथ गांव में रहती थी।