गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जून। नवापारा भाजपा मंडल के तत्वावधान में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बलिदान दिवस पर चर्चा करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा कि 23 जून 1953 को डॉ मुखर्जी की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी, जिसे आज हम सभी बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में दो झंडे, दो संविधान और दो प्रधान का विरोध किया था। उन्होंने परमिट व्यवस्था और धारा 370 का भी विरोध किया था। नागेंद्र वर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी अपनी राष्ट्रवादी नीति पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान का ही परिणाम है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया। अब वहां केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, परदेशी राम साहू, योगिता सिन्हा, संजय साहू, शक्ति केंद्र संयोजक डॉ. फुलजी साहू, चेतन साहू, झाडूराम सिन्हा, इतवारी चक्रधारी, लुमेश चक्रधारी, धीरज साहू, सिंटू सौरभ जैन, माया राम साहू, सोहेन्द्र साहू, पाल सिंह, सचिन सचदेव, जग्गू यादव, कैलाश तिवारी, संजीव सोनी, राजू रजक, अनुज राजपूत, देवेन्द्र साहू, झाडूराम सिन्हा, गुलशन साहू, देवेन्द्र सेन, साधना सौरज, धनमती साहू, अग्नि यादव आदि उपस्थित थे। बताया गया कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुर्रा, हसदा, पटेवा, पिपरौद एवं नवापारा में विधायक कार्यालय एवं शक्ति केंद्र सोमवारी बाजार, बगदेही पारा, पारागांव अंतर्गत किसान पारा में डॉ. मुखर्जी की पुण्य तिथि मनाई गई।