गरियाबंद

सोमवारी बाजार शक्ति केंद्र में डॉ.मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
24-Jun-2025 7:45 PM
सोमवारी बाजार शक्ति केंद्र में डॉ.मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 24 जून। शहर के सोमवारी बाजार शक्ति केंद्र के अंतर्गत भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदान दिवस पर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित किया।

मौके पर उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू ने कहा कि केंद्रीय अखंडता और राष्ट्र निर्माण में मुखर्जी का योगदान को हम सभी कोटि-कोटि नमन करते हैं।

सोमवारी बाजार शक्ति केंद्र संयोजक धीरज साहू ने डॉ. मुखर्जी के जीवनी और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सभी को उनके बताएं मार्गों पर चलना हैं तभी उनका सपना साकार होगा।

इस अवसर पर संजय साहू,पार्षद निर्मला साहू,अंकित मेघवानी, मिश्रीलाल साहू,अशोक सोनकर,पार्षद जीना बाई निषाद, दीपक सोनकर,बऊवा राम,प्रदीप कंसारी, सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट