गरियाबंद

विधायक रोहित साहू ने कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश
20-Jun-2025 3:28 PM
विधायक रोहित साहू ने कार्यों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 जून। राजिम विधायक रोहित साहू ने नगर पंचायत राजिम के कई वार्डों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक रोहित साहू के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष सतीश यादव, पार्षद टंकू सोनकर, भरत यादव, सीएमओ मनीष गायकवाड़, इंजीनियर और सभी ठेकेदार मौजूद थे।

 विधायक ने निरीक्षण की शुरुआत फिंगेश्वर मार्ग में चल रहे नाली निर्माण कार्य से की। इसके बाद सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन, शौचालय निर्माण, मंगल भवन, शेड निर्माण, राशन दुकान, पुस्तकालय भवन निर्माण आदि का निरीक्षण किया। प्रगतिरत सभी निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद विधायक रोहित साहू ने निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। नाली निर्माण का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि बारिश के पहले पानी निकासी की पूरी व्यवस्था कर ली जाए ताकि नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।

 

विधायक ने इन नालों की नियमित सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं सतत निगरानी करने की बात भी कही। इन निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि इन सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि काम में लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे राजिम विधानसभा का समग्र विकास और उत्थान हमारा कर्तव्य है, जिसके लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।


अन्य पोस्ट