गरियाबंद

रेत का अवैध भण्डारण, 245 हाईवा रेत ढेरी जब्त
21-Jun-2025 6:47 PM
रेत का अवैध भण्डारण, 245 हाईवा रेत ढेरी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 21 जून। रेत के अवैध भण्डारण के 4 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जब्त की गई।

खनिज अधिकारी  रोहित साहू ने बताया कि खनिज विभाग के अमले द्वारा 19 एवं 20 जून को राजिम, बकली, चौबेबांधा क्षेत्र में खनिज रेत के अवैध भण्डारण के 4 प्रकरणों में 245 हाईवा रेत ढेरी जब्त किया गया। इसी प्रकार से खनिज रेत के अवैध परिवहन के 01 हाईवा एवं 4 ट्रैक्टर कुल 9 प्रकरणों पर नियमानुसार कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सभी अवैध भण्डारणों पर छत्तीगसढ खनिज (खनन, परिवहन, तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत् एवं वाहनों पर खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम 1957 एवं छग गौण खनिज नियम 2015 के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जाएगी।

उक्त कार्रवाई में सहायक खनि अधिकारी  रोहित कुमार साहू, खनि सिपाही  खिलेश्वर ध्रुव, नगर सैनिक  भुवनेश्वर वर्मा एवं बीवी लाकेश साहू सहित पुलिस विभाग का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट