गरियाबंद

प्राथमिक शाला खोलीपारा में मना शाला प्रवेश उत्सव
24-Jun-2025 3:31 PM
प्राथमिक शाला खोलीपारा में मना शाला प्रवेश उत्सव

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 जून। नवापारा के खोलीपारा स्थित प्राथमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद रामरतन निषाद, साहू समाज अध्यक्ष रमेश साहू, रविशंकर साहू उपस्थित थे। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को गणवेश व पुस्तकें वितरित की गई।

 विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। शिक्षक रज्जू साहू व कन्हैया साहू ने विद्यालय के विद्यार्थियों को पेंसिल, कॉपी व उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। आज के विद्यार्थी ही कल के विकसित भारत का निर्माण करेंगे। ज्ञान ऐसी पूंजी है जो कभी खत्म नहीं होती। बच्चों को पढ़ाई कर अपने घर, शहर व देश का नाम रोशन करना चाहिए। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्य, शाला विकास समिति सदस्य किशोर सोनकर, राजू देवांगन, संकुल समन्वयक विनोद कुमार साहनी, शाला प्राचार्य गैंदराम साहू, शिक्षक रमेश साहू, रेखा साहू, धनेश्वरी ध्रुव, प्रीति साहू, संतोष साहू, नूतन साहू, अभिभावक एवं वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट